18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृतीय राज्य स्तरीय जंबूरी कैंप में स्काउट्स एंड गाइड्स ने हाथ मिलाकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

जम्बूरी स्थल पर हजारों की संख्या में स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स- रेंजर्स और पदाधिकारीगण ने एक साथ बायां हाथ मिलाकर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया।

1 minute read
Google source verification
World record, Bharat Scouts and Guides, Scouts and guides, Jamburi camp, rajnandgaon news

राजनांदगांव. तृतीय राज्य स्तरीय जम्बूरी के तीसरे दिन रविवार को फिर एक नया विश्व रिकार्ड बना। हजारों की संख्या में स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स- रेंजर्स ने एक साथ बायां हाथ मिलाकर गोल्डन बुक में नया रिकार्ड दर्ज किया। स्काउट आंदोलन में बायां हाथ मिलाने की परंपरा है। इस मौके पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के एशिया हेड सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एक साथ बायां हाथ मिलाकर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय जम्बूरी के दूसरे दिन शनिवार को लगभग 23 हजार प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक करमा नृत्य के प्रदर्शन विश्व रिकार्ड कायम किया गया था। तीसरे दिन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने अपने नाम एक और रिकार्ड दर्ज करा लिया। जम्बूरी स्थल पर निर्मित किए गए विशाल एरिना में हजारों की संख्या में स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स- रेंजर्स और पदाधिकारीगण जुटे। सभी ने एक साथ बायां हाथ मिलाकर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया।

मौके पर मौजूद थे एशिया हेड
रिकार्ड दर्ज करने के लिए नई दिल्ली से आए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के एशिया हेड मनीष विश्नाई व उनकी टीम मौजूद थी। अधिकृत संख्या की घोषणा बाद में की जाएगी। इस उपलब्धि के साक्षी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव, राज्य आयुक्त गाइड डा. रक्षा सिंह, राज्य सचिव गजानंद गौतम सहित अन्य पदाधिकारी बने।

एक महीने से तैयारी

वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी एक महीने पहले से चल रही थी। कोरियोग्राफर सुनील तिवारी ने सभी जिले के बच्चों के अलावा जंबूरी में आने वाले दूसरे राज्यों के बच्चों को भी दो दिनों तक प्रैक्टिस कराई ताकि वे भी इस वल्र्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बन सकें। इस वल्र्ड रिकॉर्ड को देखने दर्शकों की भी भीड़ उमड़ी। कैंप में बने एरिना को स्टेडियम का रूप दिया गया था ताकि दर्शक वहां बैठकर आसानी से इस कार्यक्रम को देख सकें।