
53.2 किमी फोरलेन पर पेचवर्क शुरू, 32 लाख रुपए होंगे खर्च
भिलाई. नेशनल हाइवे-53 पर कुम्हारी से लेकर नेहरू नगर तक धंसी सड़क व गड्ढों को भरने पेचवर्क का काम मंगलवार से शुरू हो गया है। लगभग 53.2 किमी सड़क की मरम्मत पर लोक निर्माण विभाग 32 लाख रुपए खर्र्च कर रहा है। पत्रिका ने 22 अक्टूबर के अंक में फोरलेन पर सफर खतरनाक शीर्षक से एनएच की खस्ताहाल हो चुकी सड़क व इससे राहगीरों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
पहले चरण में बड़े गड्ढों की मरम्मत
लोक निर्माण विभाग (एनएच) के सब इंजीनियर जयंत सिंह वर्मा ने बताया कि फिलहाल पहले चरण में बड़े गढ्ढों को भरा जा रहा है। मंगलवार को कुम्हारी सांई मंदिर के सामने से पेचवर्क की शुरुआत की गई। इसके बाद जहां भी सड़क धंसी हुई या अप-डाउन हो गई है, उसकी मरम्मत की जाएगी। कुम्हारी से लेकर नेहरू नगर तक 26.6 (दोनों लेन मिलाकर 53.2) किमी में ऐसे स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं, जहां पर पेचवर्क की जरूरत है। वर्मा ने बताया कि ठेकेदार की परफॉर्मेंस गारंटी अवधि खत्म हो जाने के कारण अब अब यह काम विभाग खुद कर रहा है।
बारिश से पड़ा असर
बारिश हो जाने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। जैसे ही बारिश थमेगी काम में गति आएगी। ज्ञात हो कि शहर के बीचोंबीच गुजरने वाला फोरलेन न केवल बढ़ती ट्रैफिक के कारण खतरनाक हो चुका है, बल्कि मुख्य कॅरिज-वे समतल नहीं होने के कारण भी वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है।
Published on:
22 Oct 2019 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
