
भिलाई. सिविक सेंटर में रविवार की सुबह शार्ट फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म में टीवी अदाकारा अमन संधू, एएसपी शशि मोहन सिंह की भूमिका अहम है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा व सफाई को लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है।फिल्म में बीएसपी अधिकारी केके यादव मवाली की भूमिका निभा रहे हैं।शनिवार की शाम टीवी कलाकार अमन संधू भिलाई निवास पहुंची।जहां बीएसपी के अधिकारियों ने उसका स्वागत किया।
रविवार की सुबह सिविक सेंटर में हुई इस मौके पर फोरव्हीलर से मवाली की भूमिका निभा रहे केके भाई लाल रंग की टी शर्टपहने उतरते हैं।जहां हीरो व हिरोइन यहां की सफाई को लेकर अपने संवाद बोलते हैं।
यह हकीकत नहीं शार्टफिल्म है, जिसका फिल्मांकन जल्द बीएसपी करने जा रही है। इस्पात मंत्रालय से मिले निर्देश के बाद इस फिल्म को सफाई व सुरक्षा से जोड़कर तैयार किया जा रहा है।
एक प्रेमी युगल के बीच यह कहानी घूमती है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर भिलाई के स्टेशन से निकलता है। तो वह बिना हेलमेट के ही बाइक चलाना शुरू करता है। प्रेमिका उसे रोककर हेलमेट पहनने कहती है।
खलनायक की होती है एंट्री
प्रेमी अपनी प्रेमिका को बाइक से लेकर टाउनशिप के एक पार्क में पहुंचता है। यहां गंदगी पसरी रहती है।यह गंदगी देखकर प्रेमिका कहती है कि कितना गंदा शहर है।वह जिस शहर से यहां पहुंची है, वह बेहद साफ है। प्रेमी युगल बात करते रहते हैं।
इस बीच खलनायक के तौर पर सीनियर मैनेजर केके की फिल्म में एंट्री होती है।वे कचरा की भूमिका में है, जो जहां जाए वहां कचरा ही नजर आए। वे साथियों से कहते हैं कि कचरा फैला दो पूरे पार्क में देखते ही देखते ही चारों ओर कचरा पसर जाता है।
कचरा देख शादी से करती है इंकार
शहर के पार्कमें पसरे को देख पे्रमिका अपने प्रेमी से कहती है कि वह इस गंदे शहर में नहीं रह सकती। इसलिए शादी नहीं करेंगी। नाराज प्रेमी सीनियर मैनेजर को कचरा फैलाने से रोकता है। इसके बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में कचरा एकत्र करने वाले सफाई कामगार पहुंचते हैं और खलनायक की जमकर धुलाई करते हैं । उसे उठाकर पुलिस वाहन में लेकर रवाना होते हैं। इस फिल्म में एएसपी शशि मोहन सिंह भी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
Published on:
04 Mar 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
