
श्रृंखला मर्डर केस: नाबालिग बेटी को न्याय दिलाने पहली बार सामने आई मां, हत्यारे के लिए मांगी ये बड़ी सजा, Video
भिलाई. 13 जून को इस्पात नगरी में कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा श्रृंखला यादव (Shrinkhala murder case Bhilai) को उसके साथ पढऩे वाले नाबालिग छात्र ने मौत के घाट उतार दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने मिनी इंडिया को झकझोर कर रख दिया। हर ओर से मासूम के हक में न्याय की मांग उठ रही है। ऐसे में पहली बार हिम्मत जुटाकर चार दिन बाद मृतक श्रृंखला की मां सामने आई है। बेटी की हत्या के सदमे के बीच अपने आंसू पोंछते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बेबस मां ने कहा कि जीवन का अब एक ही उद्देश्य है हत्यारे को फांसी की सजा तक पहुंचाना। अगर फांसी नहीं मिली तो ऐसी सजा जिसे देखकर दुनिया का हर लड़का किसी लड़की की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने से पहले दस बार सोचे। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़के ही हरकत से उसके परिजनों को अवगत कराया था पर परिजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। पीडि़त मां ने कहा कि हत्यारा छात्र किसी तरह के कोई मानसिक रोग से पीडि़त नहीं है। उसने सोची समझी साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में उसे नाबालिग समझकर उसके अपराध को कमतर आंकना कहां का न्याय है। उसे बाकी अपराधियों की तरह कठोर दंड मिलना चाहिए। (Shrinkhala murder case Bhilai)
थाने घेरकर मांगा न्याय
श्रृंखला यादव मर्डर केस (Shrinkhala murder case Bhilai) के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने व पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाते हुए पीडि़त परिवार और हिन्दू युवा छात्र मंच ने थाने का घेराव किया। पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 के सामने प्रदर्शन करते हुए एएसपी को ज्ञापन सौंपा। पीडि़त परिवार ने कहा कि आरोपी को नाबालिग समझकर उसके अपराध को कमतर नहीं मानना चाहिए। हत्या कोई छोटी मोटी आपराधिक गतिविधि नहीं है। इसके लिए आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से भेंट की। हिंदू युवा छात्र मंच के संयोजक कृष्णा चौहान व प्रभारी सुधांशु कोसे के नेतृत्व में पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एएसपी रोहित कुमार झा को ज्ञापन सौंपा। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
शहरभर में आक्रोश कैंडल लेकर निकलेंगे लोग
श्रृंखला मर्डर केस (Shrinkhala murder case Bhilai) से पूरे इस्पात नगरी में आक्रोश है। लोगों नाबालिग बेटी के लिए न्याय मांगने आज शाम कैंडल लेकर अपने घरों से निकलेंगे। स्वयंसिद्धा समूह की सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि लोगों का गुस्सा इतना है कि वे इसे बयां नहीं कर पा रहे हैं। सिविक सेंंटर में सौ से ज्यादा महिलाएं कैंडल मार्च करते हुए श्रृंखला के लिए न्याय की गुहार लगाएंगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
17 Jun 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
