19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्हें है गरीबों की दिवाली की फिक्र इसलिए हर साल जरूरतमंदों के चेहरे पर पर खुशियां बिखेरने बांटते हैं कपड़े, मिठाइयां और पटाखे

Diwali 2021: शहर की संस्था जन समर्पण सेवा तीन दिनों तक अलग अलग स्थानों में जाकर जरूरतमंदों को दीपावली मनाने सामग्री बांटेगी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Nov 02, 2021

इन्हें है गरीबों की दिवाली की फिक्र इसलिए हर साल जरूरतमंदों के चेहरे पर पर खुशियां बिखेरने बांटते हैं कपड़े, मिठाइयां और पटाखे

इन्हें है गरीबों की दिवाली की फिक्र इसलिए हर साल जरूरतमंदों के चेहरे पर पर खुशियां बिखेरने बांटते हैं कपड़े, मिठाइयां और पटाखे

भिलाई. गरीबों और जरूरतमंदों की दीपावली को खुशियों से भरने शहर के युवा दीपावली से पहले ही उनके साथ दीपावली मना रहे हैं। शहर में इन दिनों कई ऐसी संस्थाएं है जो उन लोगों के साथ दीपावली की खुशियां बांट रही हैं, जिनके पास दो वक्त की रोटी तक का जुगाड़ मुश्किल होता है। ऐसा ही एक कार्यक्रम ऋषभ ऊवन परिसर दुर्ग में संस्था डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा ने मिलकर किया। वहीं रविवार को संस्था जनसमर्पण की ओर से जरूरतमंदों को दीपावली के मौके पर नए कपड़े, पटाखे, मिठाई बांटी गई।

3 सौ से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान
पिछले सात साल से गरीब बच्चों साथ खुशियों की दीपावली मनाने वाली संस्था डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा के सदस्यों ने इस बार 350 से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। संस्था के सदस्यों ने न सिर्फ पूरा दिन उनके साथ बिताया, बल्कि बच्चों को उनकी जरूरतों की चीजें देने के साथ ही उनकी पसंद का भोजन भी कराया। कार्यकम में इन बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। बच्चों ने हनुमान चालीसा, गौरा गोरी गीत, सुवा गीत की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में सेवक फाउंडेशन, आशीर्वाद ब्लड बैंक, नवदृष्टि फाउंडेशन, रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़,गगन फाउंडेशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे। जबकि आयोजकों में अभिजीत पारख, सुषमाश्री, खुशी जैन, विकास, प्रियंका जायसवाल, राज पूर्वी आड़तिया, हरजिंदर सिंग,सूरज साहू, रूपल गुप्ता, अंजली सिंग, श्रद्धा चौधरी ,दुर्गी गुप्ता,संध्या पाठक आदि मौजूद थे।

तीन दिन तक बांटेगें सामान
शहर की संस्था जन समर्पण सेवा तीन दिनों तक अलग अलग स्थानों में जाकर जरूरतमंदों को दीपावली मनाने सामग्री बांटेगी। जिसमें वृद्धाआश्रम, अनाथ हॉस्पिटल बालआश्रम, बालसम्प्रेषण गृह, दुर्ग स्टेशन, समृद्धि बाजार के पास, बस स्टैंड एवं शहर के अन्य स्थानों में जीवन यापन कर रहे गरीब, असहाय, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे शामिल है। जिनके पास या तो घर नही है या फिर भीख मांगकर फुटपाथ में रहे रहे है। उन्हें नई साड़ी, मिठाई, एवं बुजुर्गों को धोती, मिठाई , बच्चों को नये कपड़े, मिष्ठान, नमकीन, पटाखे बांटे जा रहे हैं। संस्था के बंटी शर्मा ने बताया कि संस्था के सदस्य 4 वर्षों से अपने सभी पर्व गरीब, असहाय, बुजुर्गों के साथ ही मना रहे है। इस वर्ष भी रविवार से 2 नवंबर तक रोजाना जरूरतमंदों तक यह सारी सामग्री पहुंचाई जाएगी, ताकि वे दीपावली अच्छे से मना सकें। रविवार को सदस्यों ने जिले के महिला अनाथ हॉस्पिटल, कादम्बरी नगर, दुर्ग, स्नेह सम्पदा स्कूल, दुर्ग एवं बाल सम्प्रेषण गृह, दुर्ग के छोटे बच्चों, महिलाओं, एवं गरीब परिवार को नए कपडे, साड़ी, पटाखे, मिठाई, नमकीन, बिस्किट, साबुन, निरमा, तेल, पेस्ट, कॉपी, पेन, पेंसिल, टीशर्ट, चॉकलेट बांटे। इस अवसर पर पायल कुमंट, नवकार परिवार ने भी जरूरतमंदों को सामाग्री बांटी।