
मृतक बीएसपी कर्मचारी के घर में मिला सट्टा पट्टी
भिलाई. बेटे पर प्राणघातक हमला करने के बाद पिता के आत्महत्या मामले में परत दर परत नईजानकारियां सामने आ रही है। पुलिस ने यह जानकर चौक गईजब उसके घर से खाईवाल का चार्ट, सट्टा पट्टी की डायरी और तासपत्ती मिला। पुलिस को बयान में भी आस-पास के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी जुआ, सट्टा में लिप्त थी। इस काम में उसका बेटा अपनी मां की मदद करता था। बीएसपी कर्मीरामदास इससे परेशान रहता था। पुलिस को आशंका है कि यही दोनों के बीच झगड़े की वजह होगी। फिलहाल परिजनों के बयान के बाद इस मामले में कार्रवाईकी जाएगी।
घटना गुरुवार अल सुबह करीब 4.30 बजे की है। खुर्सीपार जोन २ निवासी बीएसपी कर्मीरामदास बघेल ने पत्नी परमिला बघेल से विवाद कर रहा था। साठ में रहने वाला छोटा बेटा गुलशन बघेल मां की मदद करने लगा। तभी रामदास ने अपने बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गुलशन के खून से पूरा घर लहुलुहान हो गया। इधर पड़ोसी जब गुलशन को लेकर अस्पताल गए। तब बेटे पर हमला को लेकर क्षुब्ध होकर रामदास ने खुदकुशी कर लिया।
घर में मिली खाइवाल की दो चार्ट सीट
पुलिस ने बताया कि मामले में उसके घर की तलाशी ली। जहां से सुसाइडल नोट तो नहीं मिले, लेकिन खाइवाल का दो चार्ट मिला, जिसमें सट्टा की नम्बरी की गईहै। इसके अलावा एक कापी मिली है। उस कापी में सट्टा-पट्टी लिखा। साथ ही उस कापी में मोबाइल नम्बर भी मिले है। घर से ताश पत्ती मिले। सभी की जब्ती की गई है। परिजनों को बुलाकर इस बारे में पूछताछ होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाईकी जाएगी।
मकान की तलाशी के दौरान खाइवाल की दो शीट
खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र उके ने बताया कि मकान की तलाशी के दौरान खाइवाल की दो शीट, सट्टा पट्टी कापी और तासपत्ती मिले है। इससे आशंका है कि मां और बेटा इसमें संलिप्त होंगे। इसी वजह से बीएसपी परेशान होकर बेटा और पत्नी पार वार किया।अभी परिवार बिलासपुर गया है। आने के बाद पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Feb 2020 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
