Bhilai Crime: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वार्षिक परीक्षा में शुक्रवार को एक ही दिन 22 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि नकलची छात्रों ने अपने एंड्रायड मोबाइल फोन में पूरी की पूरी किताब डाउनलोड कर रखी थी जिसे देखकर फ्लाइंग स्कॉड का भी दिमाग चकरा गया।
Bhilai Crime: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की वार्षिक परीक्षा में शुक्रवार को एक ही दिन 22 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि नकलची छात्रों ने अपने एंड्रायड मोबाइल फोन में पूरी की पूरी किताब डाउनलोड कर रखी थी जिसे देखकर फ्लाइंग स्कॉड का भी दिमाग चकरा गया। इन सभी के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया।
कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने भी इतने बड़े पैमाने पर नकल प्रकरण के मद्देनजर अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। कहा कि परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों के पास मोबाइल मिलना इस बात की आशंका व्यक्त करता है कि महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश द्वार पर कड़ाई से परीक्षार्थियों की चेकिंग नहीं की है।
सोमवार से आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के दौरान प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की अच्छे ढंग से चेकिंग के लिए उन्होंने सभी केंद्रों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश महाविद्यालयों में नियमित प्रोफेसरों की परीक्षा कार्य डयूटी लगाई जाए जिससे परीक्षार्थियों पर दबाब बनाया जा सके। इससे विद्यार्थियों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है, कुलपति ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। कुलपति डॉ. पल्टा ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रत्येक शिफ्ट में परीक्षार्थियों की सघन रूप से जांच करें।
मां पर्चा हल कर रही, नवजात बाहर इंतजार
दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले के महाविद्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। जिसमें विवाहित महिलाएं परीक्षा दे रही थीं। जबकि उनके नवजात शिशुओं की देखभाल परीक्षा कक्ष के बाहर महाविद्यालय परिसर में बैठे उनके परिजन कर रहे थे। नवजात शिशुओं के लिए पृथक से कक्ष में बैठने की व्यवस्था भी की गई थी। वहीं दूसरी ओर विकलांग और दॄष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए एक लेखक की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।