22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र ने दिखाई ऐसी चालाकी, एक साथ दो कॉलेज और दो कोर्स में ले लिया एडमिशन, जब सॉफ्टवेयर ने पकड़ी गलती तब…

किसी विश्वविद्यालय से एक वक्त में दो कोर्स नहीं किए जा सकते। यह बात जानते हुए भी कुछ विद्यार्थियों ने चालाकी दिखाई और दो कॉलेजों के अलग-अलग कोर्स में प्रवेश ले लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jun 15, 2020

छात्र ने दिखाई ऐसी चालाकी, एक साथ दो कॉलेज और दो कोर्स में ले लिया एडमिशन, जब सॉफ्टवेयर ने पकड़ी गलती तब...

छात्र ने दिखाई ऐसी चालाकी, एक साथ दो कॉलेज और दो कोर्स में ले लिया एडमिशन, जब सॉफ्टवेयर ने पकड़ी गलती तब...

भिलाई. किसी विश्वविद्यालय से एक वक्त में दो कोर्स नहीं किए जा सकते। यह बात जानते हुए भी कुछ विद्यार्थियों ने चालाकी दिखाई और दो कॉलेजों के अलग-अलग कोर्स में प्रवेश ले लिया। दोनों जगह पढ़ाई भी करते रहे। परीक्षा भी दे डाली। यहां तक कि विवि को भनक नहीं लगने दी। बाद में जब विवि के सॉफ्टवेयर में एक जैसी जानकारी वाले आंकड़े मिले तब जाकर इस मामले पर से पर्दा उठा। (Durg university)

एक ही कोर्स का रिजल्ट जारी करेगा विवि
पूरा मामला हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का है। इस मामले पर कार्यपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया। आम तौर पर विवि ऐसे छात्रों को दंड स्वरूप दोनों ही परीक्षाएं निरस्त करता है, पर हेमचंद विवि ने इनको थोड़ी राहत देते हुए छात्र की रजामंदी से एक परीक्षा रद्द करने की विकल्प दिया। इसके बाद छात्र ने जो भी कोर्स चुना उसका ही परिणाम घोषित किया जाएगा, जबकि दूसरा कोई अब छात्र नहीं कर पाएगा। विवि के कुलसचिव डॉ. सीएल देवांगन ने बताया कि मामले को कार्यषरिषद बैठक में रखा गया था।

कॉलेज भी बड़ी गलती
इस तरह के मामले हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध बहुत से कॉलेजों में सामने आए हैं। कॉलेज अपने फायदे के लिए प्रोविजनल एडमिशन दे देते हैं, लेकिन उक्त छात्र पूर्व की परीक्षा को क्लीयर नहीं कर पाता। अब यदि एक भी पेपर रुक गया तो वह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं मानी जाएगी।