
दुर्ग। CG Crime news : छत्तीसगढ़ के भिलाई में उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने एक संदिग्ध आंतकी को दबोचा है। शहर के स्मृति नगर क्षेत्र में उसके ठिकाने के बारे में पता चलते ही दुर्ग पुलिस की मदद से यूपी एटीएस की टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी का नाम वजीहउद्दीन बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आतंकी की तलाश में यूपी एटीएस की टीम पिछले दो दिनों से भिलाई में थी। खोजबीन करने के बाद आज कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपी यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। वह यहां पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।
रहवासियों से पूछताछ में यह बात सामने आई हैं कि वह कभी कभी मकान में आता था। वहीं इलाके के किसी भी लोगों से उसकी बातचीत नहीं थी। जिसके चलते लोग उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। वहीं आज खुलासे से इलाके में खलबली मच गई । यूपी एटीएस की टीम वजीहउद्दीन को अपने साथ ले गई है।
Published on:
08 Nov 2023 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
