22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में नानी ने लोरी गाकर सुलाया, सुबह 10 वीं की छात्रा फंदे पर लटके मिली, सदमे में परिवार

Minor Girl Suicide in Bhilai: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दसवीं में पढऩे वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना भिलाई से लगे जामुल की है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

May 06, 2021

भिलाई. कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus lockdown in Durg) के बीच दसवीं में पढऩे वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना भिलाई से लगे जामुल की है। मृत नाबालिग एसीसी श्रम निकेतन में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। वह नाना-नानी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। घटना स्थल पर सुसाइडल नोट नहीं मिला। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। नाबालिग के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Read more: गर्लफ्रेंड की दूसरे से शादी होते नहीं देख पाया युवक, गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर दे दी जान ....

नानी के सोने के बाद उठाया आत्मघाती कदम
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार दरम्यानी रात की है। जामुल में राम मंदिर के पास लेबर कैंप निवासी 16 वर्षीय छात्रा बचपन से ही अपने नाना-नानी के यहां रहती थी। उसकी मां और पिता समस्तीपुर बिहार में रहते है। पुलिस ने बताया कि रात करीब 10.45 बजे घर पर नानी, मामा-मामी के साथ टीवी देखी थी। इसके बाद मामा के 9 वर्षीय बेटा और नानी के साथ कमरे में सोने चली गई। जब नानी और भाई सो गए तब वह रात में बगल के खाली कमरे में लकड़ी के पार्टीसन में चुनरी का फंदा बांधकर फ ांसी लगा ली। सुबह नानी उठी तो नतनीन को फंदे पर लटके देख आवाक रह गई। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है।

Read more: कोरोना पॉजिटिव युवक ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या किया, मरने से पहले गर्लफ्रेंड के नाम लिखा सुसाइडल नोट ...

मामी के मोबाइल को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बताया कि वह बहुत गंभीर और पढ़ाई में भी अच्छी थी। उसके पास कोई मोबाइल नहीं था। वह अपनी मामी के मोबाइल से माता-पिता या किसी सहेलियों से बात कर लेती थी। इसलिए पुलिस ने उसकी मामी के मोबाइल को जब्त किया है। उसका काल डिटेल निकाला जाएगा। इस मामले में परिजनों और मृतक छात्रा की सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी।