9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबॉल खेलकर लौट रहे दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, हादसे में बहन गंभीर…

Bhilai News: भिलाई सेक्टर-2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स परिसर से बास्केट बॉल खेलकर साइकिल से घर लौट रहे भाई बहन को कार सवार ने जोरदार ठोकर मार दी।

2 min read
Google source verification
दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

Bhilai News: भिलाई सेक्टर-2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स परिसर से बास्केट बॉल खेलकर साइकिल से घर लौट रहे भाई बहन को कार सवार ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में 10 साल की बच्ची सिर में गंभीर चोट आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। उसके भाई को मामूली चोट आई है। दोनों को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार किया जा रहा है।

भट्टी टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। खुर्सीपार निवासी अंश प्रसाद (13 वर्ष) 8वीं का छात्र है। उसकी छोटी बहन अंशिका प्रसाद (11 वर्ष) 6 वीं की छात्रा है। दोनों खुर्सीपार से एक साथ साइकिल में सवार होकर रोज सेक्टर-12 बास्केट बॉल ग्राउंड खेलने जाते थे। रोज की तरह खेलने के बाद दोनों घर जा रहे थे।

यह भी पढ़े: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 8 KM तक घसीटा, एक्सप्रेस-वे पर निकलती रही चिंगारी, देखें VIDEO

कार ने मारी ठोकर

स्टेडियम के पास गैरेज रोड पर पावर हाउस की तरफ से लापरवाही पूवर्क चलाते हुए कार चालक ने उसकी साइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। अंशिका सिर के बल सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों को शास्त्री अस्पताल पहुंचाया।

बीएस शाह अस्पताल के आईसीयू में बच्ची

पुलिस ने बताया कि अंशिका के सिर में चोट आने से उसे शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएम शाह में बच्ची को प्रारंभिक इलाज के बाद आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के सिर में अंधरूनी चोट आई है। जिससे वह बेहोश हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।