24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई नेहरू नगर की रोड

नेहरू नगर में धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। सड़क नाली पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Neharu nager Bhilai Chhattigrah

Neharu nager bhilai

भिलाई. नेहरू नगर में धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। सड़क नाली पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। अटल आवास पहुंच मार्ग की स्थिति यह है कि अतिक्रमण की वजह से 15 फीट चौड़ा सीसी रोड सिमट कर पांच फीट रह गई है। इस रास्ते पर एबुंलेस तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

बुश्किल पांच फीट जगह बची

नेहरू नगर पूर्व अटल आवास तक वाहनों की आवाजाही के लिए 15-15 फीट चौड़ा सीसी रोड बनाई गई है। नाली, बिजली और पानी की सुविधा भी दी गई है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने अपने-अपने आवास के सामने सड़क पर ईंट की दीवार खड़े कर दिए हैं। इसी रोड के दूसरे साइड के रहवासियों ने बाउंड्रीवाल बना लिया है तो किसी ने बाथरूम बनाया है। इसे रोड संकरी हो गई है। पैदल चलने के लिए बुश्किल पांच फीट जगह बची है। ऐसी स्थिति में संजीवनी 108 एक्सप्रेस का पहुंचना मुश्किल है। कब्जाधारियों की वजह से फस्र्ट फ्लोर और अन्य ब्लाक में रहने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

शिकायत की, लेकिन ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी

मुकेश कुमार का कहना है कि नेहरू नगर जोन कमिश्नर संजय बागड़े से शिकायत की थी। शिकायत के बाद उन्होंने निरीक्षण भी किया और लोगों को कब्जा हटा लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, लेकिन एक सप्ताह बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब कार्रवाई नहीं हुई तब फिर से शिकायत करने गया। तब पता चला कि उनका रिसाली जोन में स्थानांतरण हो गया है। जोन आयुक्त के नाम फिर से आवेदन दिया है।