28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान के नाम पर 16 को लगेगी मुहर

6 करोड़़ से अधिक का लगाया जाएगा पेवर ब्लाक,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 08, 2023

अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान के नाम पर 16 को लगेगी मुहर

अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान के नाम पर 16 को लगेगी मुहर

भिलाई. नगर निगम, भिलाई के संत रविदास नगर वार्ड-37 में स्थित उद्यान के नाम और वहां लगने वाली प्रतिमा को लेकर एक वक्त में जमकर हंगामा हुआ। अब इस मामले को निगम ने सुलझा लिया है। इस उद्यान का नाम स्व. अटल बिहारी वाजयेयी रखने व इस उद्यान में उनकी ही प्रतिमा लगाने का फैसला एमआईसी ने की है। इस पर मुहर 16 अगस्त 2023 को होने वाली सामान्य सभा की बैठक में लगाई जाएगी। इसके अलावा सामान्य सभा में कचरा के पृथकीकरण और खाद तैयार किए जाने के विषय को लेकर आ रहे हैं।

6 करोड़़ से अधिक का लगाया जाएगा पेवर ब्लाक
निगम क्षेत्र में करीब 6 करोड़ से अधिक का पेवर ब्लाक लगाने की तैयारी है। शहर के सभी प्रमुख रास्तों को निगम चिंहित करते जा रही है। जिसमें पटरीपार और टाउनशिप दोनों ही क्षेत्र हैं। इसमें वह इलाके शामिल नहीं है, जो निगम की वैद्य कालोनी नहीं कहलाते।

डिजाइनर पोल में खर्च होगा सवा तीन करोड़ से अधिक खर्च
निगम क्षेत्र में डिजाइनर पोल और प्रकाश व्यवस्था पर करीब सवा तीन करोड़ से अधिक खर्च करने की तैयारी है। इन पोलों को सभी प्रमुख चौक-चौराहों में लगाने की योजना है। इससे शहर बेहद खूबसूरत नजर आएगा। निगम ने सैंपल के तौर पर गदा चौक से सुपेला चौक के मध्य इस तरह के पोल लगाए हैं।

टाउनशिप में सफाई करने 12 करोड़ खर्च करने की तैयारी
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन टाउनशिप में पहले ही घर-घर से कचरा एकत्र करने का कार्य कर रहा है। इसी तरह से वहां नाली, सड़क और सफाई व्यवस्था का काम नगर सेवाएं विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। इसके बाद भी टाउनशिप में उम्मीद के मुताबिक सफाई नहीं हो रही है। इसके साथ-साथ डेंगू भी पैर पसार रहा है। यह देखते हुए निगम टाउनशिप में भी सफाई काम करने के लिए तैयारी कर रही है। बीएसपी अगर अपने ठेके को निरस्त कर देता है, तब निगम वहां काम शुरू करेगी।