27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बस रहा सूर्या नगर, 95 फीसदी स्ट्रक्चर तैयार, दो हजार टिन शेड पहुंचा

गद्दा, तकिया, चादर, पंखा, गैस चूल्हा, गिलास, थाली, लोटा बाल्टी, और कपड़े का पूरा सेट दे रहा निगम

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Nirmal Sahu

Apr 12, 2022

फिर बस रहा सूर्या नगर, 95 फीसदी स्ट्रक्चर तैयार, दो हजार टिन शेड पहुंचा

फिर बस रहा सूर्या नगर, 95 फीसदी स्ट्रक्चर तैयार, दो हजार टिन शेड पहुंचा

Bhilai भिलाई. अग्रि दुर्घटना में तबाह सूर्या नगर की झोपड़ बस्ती एक बार फिर बस रही है। बांस-बल्ली से 95 फीसदी स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। अब उस पर टिन शेड की क्षत डाली जाएगी। इसके लिए दो हजार नग शेड भी मौके पर पहुंच चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन दिन में पूरी बस्ती फिर से आबाद हो जाएगी। वहीं भिलाई नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित परिवारों के लिए पर्याप्त कपड़े, बर्तन का पूरा सेट और दैनिक जरूरतों की अन्य सभी व्यवस्थाएं भी की गई है।
9 अप्रैल को सूर्या नगर की बस्ती में आग लगने के बाद से निगम प्रशासन लगाताार प्रभावित परिवारों को राहत देने में जुटा हुआ है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे लगातार बस्ती के पुन: व्यवस्थापन के लिए मौके पर रहकर ही सभी तरह से प्रयास कर रहे हैं। महापौर के निर्देश पर निगम प्रशासन ने बांस, बल्ली उपलब्ध कराने के बाद अब 2000 टिन शेड की भी व्यवस्था कर दी है। सोमवार-मंंंगलवार की दरमियानी रात महापौर की मौजूदगी में टिन शेड बस्ती में पहुंच गई।
दैनिक जरूरतों की हर चीज दे रहा निगम
आग लगने के बाद से सबसे ज्यादा जरूरी प्र्रभावितों को फिर से अपना आशियाना तैयार करने की थी। महापौर नीरज पाल प्रभावितों की आवश्यकताओं के अनुरूप हर सुविधा मुहैया करवा रहा है। नाश्ता, भोजन, पानी से लेकर तमाम जरूरी व्यवस्थाएं मौके पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है। गद्दा, तकिया, चादर, पंखा, गैस चूल्हा, गिलास, थाली, लोटा बाल्टी, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए कपड़े का पूरा सेट के साथ दैनिक जरूरतों की और भी सभी सामग्रियों के साथ पूरा राहत किट देने की तैयारी की जा रही है।
चौथे दिन भी डटे रहे महापौर और आयुक्त
प्रभावितों को पहुंचाई जा रही मदद व व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग स्वयं महापौर नीरज और आयुक्त सर्वे कर रहे हैं। मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी वे दिनभर मौके पर डटे रहे। इस दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, एमआईसी मेंबर एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष संतोष नाथ सिंह, पार्षद सलमान, उपायुक्त सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त येशा लहरे भी मौजूद रहे।
मदद को आगे आ रहे हैं समाजसेवी
प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। आधार एवं राशन कार्ड फिर से बनाने के लिए कैंप लगाकर दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। महापौर की अपील के बाद समाजसेवी भी प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।