
सरकार दे रही आखिरी मौका, 30 सितंबर से पहले करा लें ये काम, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में
दुर्ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों को राशन कार्ड से आधार नंबर जुड़वाकर ई-केवाईसी करवाना है, लेकिन जिले के अभी भी 5 लाख 69 हजार से ज्यादा हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है।
इन हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य शासन ने अब ई-केवाईसी के लिए चौथी बार तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर तक मियाद तय कर दिया है। बचे हुए हितग्राही अब उक्त तिथि तक अपने राशन दुकान में जाकर आधार नंबर और फिंगर प्रिंट देकर अपना केवाईसी करा सकेंगे।
वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत सस्ते राशन की पात्रता प्रमाणित करने हितग्राहियों के आधार नंबर को राशन कार्ड के साथ लिंक कर ई-केवाईसी कराया जा रहा है। जून से शुरू हुए इस कार्य के लिए अब तक तीन बार मियाद बढ़ाई जा चुकी थी । तीसरी मियाद खत्म होने में 1 दिन ही शेष रह गया था।
वहीं 5 लाख 69 हजार से ज्यादा हितग्राहियों का केवाईसी नहीं हो पाया था। इसे देखते हुए अब चौथी बार तिथि बढ़ाई गई है। इस संबंध में संचालनालय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर संचालक ने निर्देश जारी किया है। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस समय 4 लाख 64 हजार 500 राशन कार्ड हैं।
इनमें 16 लाख 77 हजार 564 हितग्राहियों के नाम दर्ज हैं। इनमें से 11 लाख 8 हजार 549 हितग्राहियों का ही आधार नंबर लेकर ई-केवाईसी व सत्यापन किया जा सका है।
इस तरह कराई जा सकती है ई-केवाईसी
शासन के निर्देश के मुताबिक खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन दुकानों में ई-केवाईसी की व्यवस्था कराई गई है। इसके लिए हितग्राही को आधार नंबर के साथ दुकानदार से संपर्क करना है। दुकानदार द्वारा राशन कार्ड के साथ आधार नंबर ई-पोस मशीन में दर्ज कर फिंगर प्रिंट लिया जाएगा। इस तरह ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
शत-प्रतिशत केवाईसी की हिदायत
संचालनालय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि नए नियमों के अनुसार प्रत्येक राशन कार्ड के प्रत्येक हितग्राही का आधार नंबर और फिंगर प्रिंट के आधार पर ई-केवाईसी अनिवार्य है। लिहाजा शासन की योजना हर हितग्राही तक पहुंच सके, इसके लिए शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराया जाना है।
Published on:
30 Aug 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
