भिलाई

CG News: जमीन में दबा था चोरी का खजाना, पुलिस ने सोना-चांदी सहित 50 लाख रुपए किए बरामद

CG News: भिलाई जिले में खंडेलवाल कॉलोनी दुर्ग में चोरी करने के बाद चोरों ने पुलिस से बचने के लिए गहनों को जमीन में गाड़ दिया था।

2 min read
Jun 29, 2025
CG News: जमीन में दबा था चोरी का खजाना, पुलिस ने सोना-चांदी सहित 50 लाख रुपए किए बरामद(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में खंडेलवाल कॉलोनी दुर्ग में चोरी करने के बाद चोरों ने पुलिस से बचने के लिए गहनों को जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने डीएसएमडी का उपयोग कर करीब 332 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी व 9.76 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए है। पुलिस ने घटनास्थल पर बरामदगी के दौरान ई-साक्ष्य का भी उपयोग किया।

CG News: नकद व आभूषण राजनांदगांव मेें छिपाए

पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक के साथ एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना अंतर्गत ग्राम लिटिया निवासी रंजीत डहरे (30), मिनीमाता नगर थाना कलमना नागपुर निवासी रोशन मारकंडे (23) व आकाश मन्नालाल सोनी (28) केकराजबोड थाना जालबांधा खैरागढ़़ निवासी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे (32) और लखौली थाना कोतवाली राजनांदगाव निवासी रविशंकर बंजारे ( 32 ) शामिल हैं।

सीसीटीवी से मिला क्लू

एसएसपी विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 24 जून की रात महावीर कॉलोनी दुर्ग में एक मकान में चोरी की गई। चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। नगदी व सोने चांदी के जेवरात की चोरी की थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया।

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी के अवलोकन पर घटनास्थल के आसपास 2 संदेही एक बाइक में घूमते हुए नजर आए। दोनों के संबंध में पतासाजी के लिए साइबर सेल की मदद ली गई। उनकी रंजीत डहरे व रोशन मारकंडे के रूप में पहचान की गई। दोनों ग्राम केकराजबोड जिला खैरागढ़ के निवासी हैं।

चांदी के जेवर बेच दिए

जानकारी मिलने के बाद टीम तत्काल ग्राम केकराजबोड पहुंची और रंजीत डहरे व रोशन मारकंडे हिरासत ले लिया। दोनों ने दुर्ग में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने चांदी के आभूषण को आकाश सोनी, मिनीमाता नगर नागपुर निवासी को बेचना बताया।

सोने के आभूषण और नकद पैसे को केकराजबोड निवासी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंड़े और रविशंकर बंजारे लखौली राजनांदगांव के पास रखा था। योगेश्वरी उर्फ जुगरी ने चोरी की संपत्ति को पुलिस से बचाने के लिए जमीन में गाड़ दिया था।

Published on:
29 Jun 2025 08:14 am
Also Read
View All

अगली खबर