27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी ड्यूटी लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कचकच

सीएमएचओ को जाना पड़ा समझाने,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 31, 2023

चुनावी ड्यूटी लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कचकच

चुनावी ड्यूटी लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कचकच

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की भी ड्यूटी हर बार की तरह चुनाव में लगा दी गई है। धमधा में एक कर्मी की जब ड्यूटी लगाई गई, तो ड्यूटी लगाने वाले को उसने खरी-खोटी सुना दी। बात यहां खत्म नहीं हुई, तब सीएमएचओ, दुर्ग को मामला शांत करने के लिए धमधा तक जाना पड़ा। तब जाकर मसला सुलझा है।

यहां से बिगड़े बोल
धमधा में सहायक ग्रेड 3 स्तर के कर्मी ने नेशनल हेल्थ मिशन के बीपीएम की चुनावी ड्यूटी लगा दी। तब बीपीएम ने उसे खरी-खोटी सुना दी। इस पर उसने बताया कि ड्यूटी लगाने के लिए ऊपर से निर्देश है। यह ड्यूटी वह नहीं लगा रही है। इस बात को लेकर दोनों में जमकर बहस हो गई।

नोडल अधिकारी तक पहुंची शिकायत
इस मामले में शिकायत नोडल अधिकारी तक पहुंची। इस पर उन्होंने अपने स्तर पर मामले को शांत कराने कोशिश की। इसके बाद भी दोनों के मध्य तकरार खत्म नहीं हुआ। मामले लगातार बढ़ रहा था। इसकी जानकारी दुर्ग में बैठे अधिकारियों तक लगातार पहुंच रही थी। इसके बाद मसले को शांत कराने के लिए रास्ता निकालने बड़े अधिकारी खुद सामने आए।

अधिकारियों ने सभी को समझाया
डॉक्टर जेपी मेश्राम, सीएमएचओ, दुर्ग धमधा पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद सभी कर्मियों को समझाया कि चुनाव से संबंधित ड्यूटी हर किसी की लगती है। इसे पूरा करना है। स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरत के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। सभी को मिलकर इसे पूरा करना है। इस दौरान उन्होंने समीक्षा बैठक भी ली।

हर किसी को करना है चुनावी ड्यूटी

डॉक्टर सीबीएस बंजारे, नोडल अधिकारी, दुर्ग ने बताया कि चुनावी ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग के जिस कर्मचारी की लगेगी, उसे करना है। ड्यूटी ऊपर से लगाई जाती है, सूचना देने वाले को ड्यूटी लगाने वाला नहीं समझना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा काम है, सभी को मिलकर करना है।

मामला हो गया है शार्ट आउट
डॉक्टर डीपी ठाकुर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, धमधा ने बताया कि चुनावी ड्यूटी को लेकर जो आपसी गलतफहमी पैदा हो गई थी। वह दूर हो गई है। सीएमएचओ, दुर्ग आए थे, उन्होंने मसले को शार्ट आउट कर दिया है। समीक्षा बैठक भी उन्होंने ली।

मेहंदी रचाकर महिलाओं ने कहा जरूर करे मतदान

.. इधर दूसरी ओर, हाथों में मेहंदी लगाकर महिलाओं और युवतियों ने 17 नवंबर 2023 को अनिवार्य रूप से मतदान करने अपील किए हैं। शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर भिलाई निगम लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को श्रीराम चौक खुर्सीपार स्थित सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने निर्वाचन विषयों पर हाथों में मेहंदी उकेरी।