30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव बुक ऑन लाइन सट्टा कारोबार जिला Durg में ऐसे हो रहा संचालित

जिला में 300 खाते सक्रीय, 8 गिरफ्तार

3 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Apr 04, 2022

महादेव बुक ऑन लाइन सट्टा कारोबार जिला Durg में ऐसे हो रहा संचालित

महादेव बुक ऑन लाइन सट्टा कारोबार जिला Durg में ऐसे हो रहा संचालित

भिलाई. जिला में महादेव बूम से करीब 300 खाते सक्रीय है। हर माह दुर्ग जिला में ही करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है। जिसमें आईपीएल समेत तीन पत्ती, अंदर-बाहर अन्य करीब 40 गेम खेले जा रहे हैं। सीनियर पुलिस अधिकारी अगर इस पर लगाम लगाना चाहते हैं तो उनको बैंक के अधिकारियों से मदद लेनी होगी। सबसे पहले इसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को ही मिलती है। बताया जा रहा है कि इसके प्रमुख लोग इस वक्त गोवा, मुंबई और जगदलपुर में सक्रीय हैं।

इस तरह लेना होता है 20 लाख देकर लिंक
महादेव बूम सट्टा खिलवाने के लिए सबसे पहले 6 करंट एकाउंट और 20 लाख देकर एक लिंक लेना होता है। इसके बाद 6 कम्प्यूटर सेट और ऑपरेटर इसमें उपयोग किए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक ऑपरेटर का काम करने वालों को करीब 20 हजार रुपए माह में दिया जाता है। वहीं जिसने 20 लाख देकर लिंक लिया है उसे 20 फीसदी दिया जाता है जो माह में करीब 15 से 20 लाख रुपए होता है।

इस तरह समझें
टाउनशिप के सेक्टर-4 में टीपू (काल्पनिक नाम) ने लिंक लिया। इसके बाद उसने 6 कम्प्यूटर ऑपरेटर रखकर इस सट्टा के कारोबार को शुरू किया। इसके बाद उसे कुछ नहीं करना होता है। खाता में कमीशन का पैसा आता रहता है और सट्टा का कारोबार लगातार चलता रहा है। इसी तरह के कैंप-1 में पिंटू (काल्पनिक नाम) ने लिंक लेकर यह कारोबार शुरू किया। इसके बाद वह विशाखापटनम रवाना हो गया। वहां से इस कारोबार को संचालित कर रहा है। राबिन हुड (काल्पनिक नाम) के हाथ में ही भिलाई का जिम्मा दिया गया है। यहां सबसे अधिक लोग सट्टा खेल रहे हैं।

सेल्फी का उठा रहे फायदा
इस सट्टा के कारोबार में सबसे शीर्ष पर मौजूद एस चंद्राकर है, जो यह साबित करने की कोशिश करता है कि वह दुबई में है। इसके लिए वह दुबई जाकर एक सेल्फी लेता है और सोशल मीडिया के माध्यम से बताता है कि वह देश छोड़ चुका है। हकीकत यह है कि दुर्ग-भिलाई में रहते हुए यह कारोबार वह चला रहा है। इसी तरह से पर्दे के पीछे भी कुछ लोग इसमें शामिल हैं। जिनका शुरूआत से ही इसमें पैसा लगा हुआ है।

बंद हो सकता है यह सट्टा
पुलिस के आला अधिकारी इस सट्टा को पूरी तरह से जिला में कम से कम बंद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले उनको बैंक के अधिकारियों को साथ लेना होगा। बैंक अधिकारियों की जानकारी में रहता है कि यह कारोबार किस-किस खाते से संचालित हो रहा है। खाते को बंद करना होगा। इसके बाद साइबर सेल इस मामले में जिम्मेदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई भी कर सकती है।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जारी है जांच

आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार तेज हो गया है। छावनी पुलिस टीम ने दबिश देकर 8 आरोपियों से 54,730 नकद, 8 नग मोबाइल जिनकी कीमत करीब 1,70,700 रुपए व एक एटीएम कार्ड, 5 नग सट्टा, पट्टी बरामद की है। विभिन्न बैंक खातों की जानकारी लेकर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस चला रखी है अभियान
सट्टा कारोबार को नियंत्रित करने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आईपीएल टुर्नामेंट शुरू होने के बाद से इनकी धर पकड़ की जा रही है। 3 अप्रैल 2022 को थाना से टीम बनाकर मुखबिरी के मुताबिक घटना स्थल युग निर्माण के पास सतनाम भवन में रेड कार्रवाई की गई। जहां राहुल मुडगरे उर्फ अमन , जयशंकर प्रसाद, सागर सिंह, विकास सिंह उर्फ बाबू, सन्नी चौधरी, एन सुनील, सौरभ शुक्ला, अनिल सिंह उर्फ झुमरू अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे बाजी का कारोबार चला रहे थे। जिसमें उनके आईडी पासवर्ड प्रदाय कर ऑनलाईन पेमेंट का अदान प्रदान कर सट्टा खिलवाना पाया गया।