16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलकर जमा नहीं करने वालों पर गिरेगी गाज, निगम अफसर एक्शन में

निगम क्षेत्र के आवास व व्यवसायिक भवनों में अमृत मिशन योजना के तहत लगे वैध व अवैध नल कनेक्शन की निगम घर-घर सर्वे करेगा। जांच में अवैध कनेक्शन को वैध करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं लंबे समय से जलकर की राशि जमा नहीं करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ नगर निगम अधिनियम 1956 के प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई करेगा।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Dec 05, 2023

जलकर जमा नहीं करने वालों पर गिरेगी गाज, निगम अफसर एक्शन में

जलकर जमा नहीं करने वालों पर गिरेगी गाज, निगम अफसर एक्शन में

बल्क में भी दिया जाता है पानी

नगर निगम क्षेत्र के कुछ कालोनी को बल्क में पानी आपूर्ति करती है। इनसे पानी के बदले में राशि लिया जाता है। क्षेत्र की कुछ कालोनी नियमित इसका शुल्क दे रही है। वहीं कुछ नियमित शुल्क नहीं दे रही है। जलकर का बकाया बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके उनको नियमित जलापूर्ति की जा रही है। निगम की ओर से नोटिस भेजा जाना है, इसके बाद कार्रवाई करनी है।

पचास फीसदी नल कनेक्शन का प्रॉपर्टी टैक्स आईडी में उल्लेख
जल प्रभारी अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने निगम सभागार में जलकार्य विभाग के अभियंताओं व जलकर वसूली करने वाली एजेंसी के साथ बैठक कर निर्देशित किए है कि निगम क्षेत्र में 91,129 नल कनेक्शन किए गए हंै। इसमें से संपत्तिकर आईडी में 48 हजार नल कनेक्शन का ही जिक्र है। इसके कारण निगम को जलकर की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। इसके अलावा वैध कनेक्शन हैं, ऐसे हितग्राही स्वयं का बोर होने, पानी कम आने के नाम पर जलकर की राशि का भुगतान नहीं कर रहे है।

जलकर जमा नहीं करने वालों को किया जाएगा चिंहित
उन्होंने निगम के अभियंताओं व एजेंसी के प्रतिनिधियों से बैठक में कहा कि जल्द ही जोनवार व वार्डवार घर-घर सर्वे कर अवैध नल कनेक्शन व जलकर जमा नहीं करने वालों को चिंहित किया जाना है। सर्वे के दौरान प्रपत्र में इस बात का साफ उल्लेख करना होगा कि अमृत मिशन के तहत किए गए कनेक्शन वैध है या अवैध। अवैध कनेक्शन पाए जाने पर उस मकान मालिक के खिलाफ निगम नोटिस जारी कर अर्थदण्ड के साथ कनेक्शन को वैध किए जाने की कार्रवाई करेगा।

बहाना करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अधीक्षण अभियंता ने बैठक में कहा कि ऐसे मकान मालिकों को भी चिंहित किया जाएगा। जिनके यहां पूर्व से नल कनेक्शन होने के बाद भी जल आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने या फिर नल से पानी नहीं आने का बहाना बनाकर जलकर की राशि निगम कोष में जमा नहीं कर रहे है। ऐसे हितग्राहियों को भी जलकर की बकाया राशि को जल्द ही जमा करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। सर्वे का कार्य सभी 5 जोन के एक- एक वार्ड से शुरू किया जाएगा।