
मंत्री बोले हम पाठ्य पुस्तकों में महाराणा प्रताप का असम्मान किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे
भिलाई। Hemchand Yadav University : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा के लिए दुर्ग संभाग में 46 केंद्र तैयार किए गए हैं। यह परीक्षाएं 7 जिलों में होगी। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि में दो दिन वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी अंतिम रूप से 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। बुधवार तक की स्थिति में विवि पोर्टल पर 33,665 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि पोर्टल बंद होने के बाद परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर ही प्रश्नपत्रों की छपाई शुरू होगी। इसलिए यह तिथि गुजर जाने के बाद किसी भी स्थिति में दोबारा से पोर्टल शुरू नहीं होगा और न ही आवेदन कर पाएंगे।
इस बार बने नए केंद्र
परीक्षा उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय ने नए परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इनमें शासकीय मॉडल कॉलेज, सोमनी, राजनांदगांव, शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय, उतई को शामिल किया गया है। पूरक परीक्षाएं 20 अक्टूबर से शुरू होंगी। विधानसभा चुनाव की तिथियों एवं दिवाली और दशहरा को ध्यान में रखते हुए नवंबर के तीसरे सप्ताह तक पूरक परीक्षा जारी रहने की संभावना है।
पूरक परीक्षाएं तीन पालियों में कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन सेंट्रलाइज सिस्टम से होगा, यानी उत्तरपुस्तिकाएं बाहर नहीं जाएंगी, बल्कि प्रोफेसर विश्वविद्यालय आकर कॉपियां जांचेंगे।
Published on:
12 Oct 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
