17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई की साइट पर आएगा टॉपर का फोटो और प्रोफाइल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) परीक्षा में टॉप करने वाले छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों का पूरा विवरण अब सीबीएसई की वेबसाइट पर होगा। वेबसाइट खोलने पर व्यूवर को उनकी तस्वीर और प्रोफाइल दिखाई देगी।

2 min read
Google source verification
सीबीएसई की साइट पर आएगा टॉपर का फोटो और प्रोफाइल

सीबीएसई की साइट पर आएगा टॉपर का फोटो और प्रोफाइल

भिलाई. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) परीक्षा में टॉप करने वाले छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों का पूरा विवरण अब सीबीएसई की वेबसाइट पर होगा। वेबसाइट खोलने पर व्यूवर को उनकी तस्वीर और प्रोफाइल दिखाई देगी। प्रदेश में सीबीएसई के भुवनेश्वर रीजन से इनकी मॉनिटरिंग होनी है, जिसमें स्टेट वाइज टॉपर की तस्वीर और प्रोफाइल वेबसाइट पर डाला जाएगा। शैक्षणिक सत्र २०२० से नया नियम लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल, बोर्ड अपने नेशनल टॉपर को ही वेबसाइट पर जगह देता है, जिसमें उनकी उत्तरपुस्तिका को डाला जाता है, ताकि अन्य विद्यार्थी उससे प्रेरणा ले सकें।

अभी तक क्या थी व्यवस्था
अभी केवल रिजल्ट की सूचना और ओवरऑल रिजल्ट ही वेबसाइट पर होता था। अब नए सत्र से टॉपर की स्कूल का नाम, प्रोफाइल के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा वेबसाइट पर टॉपर की उत्तर पुस्तिका को भी डाला जायेगा। इससे 2020 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को उत्तर लिखने का पैटर्न पता चलेगा। बोर्ड की वेबसाइट के खुलने ही फोटो और टॉपर की प्रोफाइल एक साल तक बरकरार रहेगी।

बोर्ड देगा स्कूलों को ग्रेडिंग
सीबीएसई के जिला नोडल आरएस पांडेय ने बताया कि आने वाले साल में बोर्ड 2020 से रिजल्ट के आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग भी शुरू कराएगा। इसमें जिस भी स्कूल का रिजल्ट सबसे बेहतर और जहां से टॉपर होंगे, उन स्कूलों को ग्रेडिंग के लिए अच्छे अंक मिलेंगे। बोर्ड स्कूलवार रिजल्ट के लिए समीक्षा कराएगा, जिससे उन्हें और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकेगी।

बोर्ड की इस पहल से क्या होगा फायदा
सीबीएसई की इस पहले से छात्रों में आगे बढऩे का उत्साह बढ़ेगा। इसके साथ ही टॉपर्स के लिए यह एक यादगार पल साबित होगा। देश-प्रदेश के अन्य विद्यार्थी भी अपने टॉपर्स का प्रोफाइल देख कर मोटिवेट होंगे। प्रोफाइल मौजूद होने की वजह से अन्य विद्यार्थी उनसे पढ़ाई का सही तरीका समझेंगे। अभी तक भुवनेश्वर रीजन में टॉपर्स देने वाले हमारे स्कूलों को भी पहचान मिलेगी। इसके साथ ही टॉपर की पहचान भी मजबूत हो सकेगी।

टॉपर की उत्तरपुस्तिका अपलोड होना शुरू
नोडल आरएस पांडेय ने बताया कि इस साल टॉप करने वाले विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका सीबीएसई की वेबसाइट पर डाली जा रही है। इसमें भुवनेश्वर रीजन के टॉपर भी शामिल रहेंगे।