22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूब से सीखी गई ट्रेडिंग ट्रिक हो सकती है बेहद खतरनाक, 2 मिनट में हो सकते हैं कंगाल, सावधानी जरुरी

YouTube : शहर के युवाओं में शेयर बाजार को लेकर तेजी से रुझान बढ़ा है। वर्तमान में बिलासपुर के सैकड़ों युवा किसी न किसी माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, फिर वह चाहे एसआईपी हो या इंट्रा डे ट्रेडिंग।

2 min read
Google source verification
यूट्यूब से सीखी गई ट्रेडिंग ट्रिक हो सकती है बेहद खतरनाक, 2 मिनट में हो सकते हैं कंगाल, सावधानी जरुरी

यूट्यूब से सीखी गई ट्रेडिंग ट्रिक हो सकती है बेहद खतरनाक, 2 मिनट में हो सकते हैं कंगाल, सावधानी जरुरी

बिलासपुर.शहर के युवाओं में शेयर बाजार को लेकर तेजी से रुझान बढ़ा है। वर्तमान में बिलासपुर के सैकड़ों युवा किसी न किसी माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, फिर वह चाहे एसआईपी हो या इंट्रा डे ट्रेडिंग।

ऑनलाइन वीडियोज में शब्दावली समझने में होती है गलती

ट्रेडिंग एक्सपर्ट रुपेश कुशवाहा बताते हैं यदि हम फाइनेंस, कॉमर्स या बिजनेस बैकग्राउंड से नहीं हैं तो इसकी पूरी आशंका यह रहती है कि शेयर बाजार की शब्दावली जैसे डिविडेंट, मार्केट कैप, इंडिकेटर जैसे शब्दों को बराबर नहीं समझ पाएंगे। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब बारीकियों को न समझ पाने के चलते लोगों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ गया। लिहाजा ऑफलाइन कोर्सेज के माध्यम से स्वयं को एक्सपर्ट बनाया जा सकता है।

बाजार में उतरने के बाद ही पता चलता है जोखिम


भावेश श्रीवास का कहना है कि यूट्यूब पर शेयर मार्केट और इंट्राडे ट्रेडिंग संबंधी हजारों चैनल हैं, जिनमें लाखों की संया में ट्रेडिंग संबंधी वीडियो हैं। पहली नजर में सभी को लगता है कि वह शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा पैसा बना सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता।

हम नुकसान में पड़ जाते हैं। शुरू में वे भी ऑनलाइन वीडियो देख कर ट्रेडिंग करने बाजार में उतरे तब नुकसान उठाना पड़ा था। अत: पहले ऑफलाइन क्लास लेकर अच्छी तरह से ट्रेडिंग के बेसिक्स सीख कर ही ट्रेडिंग करने बाजार में उतरें।

अधिकतर युवा ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से ट्रेडिंग सीख रहे, तो वहीं कुछ ट्रेडिंग क्लासेस लेकर। इसके एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऑनलाइन वीडियो से देख कर ट्रेडिंग करने उतरने में नुकसान हो सकता है।

दरअसल यूट्यूब में कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिनके थंबनेल में लिखा होता है कि 5 मिनट में 50 हजार कमाएं, अपने पैसों को दोगुना करें। ऐसे भ्रामक वीडियो से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। शहर के ट्रेडिंग एक्सपर्ट देव प्रजापति के अनुसार ऑनलाइन वीडियो देख कर ट्रेडिंग करना अपनी पूंजी को नुकसान पहुंचाना है।

ऑनलाइन माध्यम से आधे-अधूरे ज्ञान के साथ खंड-खंड में स्ट्रेटेजी बताई जाती है। वह स्ट्रेटेजी हमें ऑफलाइन चार्ट में दिखाई जाती है। यह सही भी लगती है, पर हकीकत में नुकसानदायक साबित होगी है। कई यूट्यूब बर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं। लिहाजा इस सेक्शन में पूरी परख के साथ आगे बढ़ना होगा।