5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, कवर्धा से रायपुर जा रहे थे BJP एमपी

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की गाड़ी को शनिवार को मालवाहक ट्रक ने ठोकर (Road accident in CG) मार दी। भाजपा सांसद पांडेय आज कवर्धा से राजधानी रायपुर जा रहे थे तब यह सड़क दुर्घटना हुई।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 25, 2020

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, कवर्धा से रायपुर जा रहे थे BJP एमपी

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, कवर्धा से रायपुर जा रहे थे BJP एमपी

भिलाई. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय (Rajnandgaon MP Santoshpandey) की गाड़ी को शनिवार को मालवाहक ट्रक ने ठोकर मार दी। भाजपा (BJP MP) सांसद पांडेय आज कवर्धा से राजधानी रायपुर जा रहे थे तब यह सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में सांसद की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए पर उनको खरोच तक नहीं आई। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ट्रक ने सांसद की गाड़ी को ठोकर मारी उस वक्त गाड़ी में सांसद के अलावा पीएसओ और उनका ड्राइवर सवार था। तीनों में से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

दूसरी गाड़ी से रायपुर पहुंचे सांसद
कवर्धा-रायपुर मार्ग में सिलतरा के पास धनेली गांव में सड़क दुर्घटना के बाद सांसद संतोष पांडेय को दूसरी गाड़ी मंगानी पड़ी। ट्रक की ठोकर से उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि भगवान की दया से सभी सुरक्षित हैं। एक पल के लिए सभी डर गए थे। इधर सांसद के वाहन की दुर्घटना की खबर सुनते ही भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया। एक के बाद एक बड़े नेता और कार्यकर्ता सांसद का हालचाल जानने की कोशिश में जुटे रहे। दोपहर को जब सांसद सकुशल रायपुर पहुंचे तब सबने राहत की सांस ली।

बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
बेमेतरा जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही सड़क दुर्घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की है। पहली सड़क दुर्घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मार्ग की है। जहां बाइक सवार युवक रात के अंधेरे में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गए। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी सड़क दुर्घटना बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर हुई। जहां दो कारों की आपस में टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।