16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनहरा मौका: बारहवीं पास विद्यार्थियों को डेयरी डिप्लोमा कोर्स में सीधे मिलेगा प्रवेश, 60 सीटों के लिए यहां करें आवेदन

दोनों पॉलीटेक्निक कॉलेज में 30- 30 सीटों के लिए 12 फऱवरी को दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रात: 11 बजे शुरू की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Feb 11, 2021

सुनहरा मौका: बारहवीं पास विद्यार्थियों को डेयरी डिप्लोमा कोर्स में सीधे मिलेगा प्रवेश, 60 सीटों के लिए यहां करें आवेदन

सुनहरा मौका: बारहवीं पास विद्यार्थियों को डेयरी डिप्लोमा कोर्स में सीधे मिलेगा प्रवेश, 60 सीटों के लिए यहां करें आवेदन

भिलाई. गणित और विज्ञान विषय में बारहवीं पास विद्यार्थियों के लिए डेयरी डिप्लोमा कोर्स कर अपना कॅरियर संवारने का अच्छा अवसर है। राज्य शासन की पहल पर दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग की ओर से बेमेतरा और तखतपुर में दो डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले गए हैं। इसमें प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इन दोनों पॉलीटेक्निक कॉलेज में 30- 30 सीटों के लिए 12 फऱवरी को दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रात: 11 बजे शुरू की जाएगी।

इस नंबर पर करें संपर्क
गणित विज्ञान विषय के साथ 12 वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक व अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज के साथ दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सोकरा नाला, 36 सिटी माल के बाजू रायपुर में प्रवेश प्राप्त करने उपस्थित होना होगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एके. त्रिपाठी से मोबाइल फोन नंबर 7000883138 पर संपर्क कर सकते हैं ।

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 24 को
बेमेतरा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा, कक्षा 9वीं हेतु प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को 10 बजे से 12:30 बजे तक संपन्न होगी। इस संबंध में सभी परीक्षार्थियों नवोदय विद्यालय के वेबसाइड पर जाकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में 8:30 बजे तक वेरिफिकेशन हेतु आना अनिवार्य है। परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी छात्र कोरोना संक्रमण कोविड-19 के सुरक्षा मापदण्ड के अनुसार मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र में आना अनिवार्य है। जानकारी लेने के लिए पालक व विद्यार्थी विद्यालय हेल्प लाइन नंबर 9993795103, 9425541337 पर संपर्क करें।