12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टल गई बड़ी अनहोनी…. 50 साल पुरानी पानी की 2 टंकियां अचानक ढहीं , खतरे में थी लोगों की जान, 3000 घरों में नहीं पहुंचेगा पानी

Accident In Bhilai : भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-4 में मंगलवार की सुबह 6 बजे मेंटेनेंस दफ्तर के परिसर में स्थित पानी की दो टंकियां एक के बाद एक ढह गईं।

2 min read
Google source verification
टल गई बड़ी अनहोनी.... 50 साल पुरानी पानी की 2 टंकियां अचानक ढहीं , खतरे में थी लोगों की जान, 3000 घरों में नहीं पहुंचेगा पानी

टल गई बड़ी अनहोनी.... 50 साल पुरानी पानी की 2 टंकियां अचानक ढहीं , खतरे में थी लोगों की जान, 3000 घरों में नहीं पहुंचेगा पानी

भिलाई. भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-4 में मंगलवार की सुबह 6 बजे मेंटेनेंस दफ्तर के परिसर में स्थित पानी की दो टंकियां एक के बाद एक ढह गईं। दोनों में से एक टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। आशंका है, पहले वही टंकी गिरी, इस दौरान उसने दूसरी टंकी को भी चपेट में ले लिया।

यह भी पढें : Teachers Day 2023: शहर के अनेक स्थानों पर मनाया गया शिक्षक दिवस, भविष्य निर्माताओं का हुआ सम्मान...देखें photo

इस टंकी से रोजाना सुबह 6.30 बजे से सेक्टर एरिया में पानी आपूर्ति होती थी। वॉल शुरू करने के लिए कर्मी पानी टंकी के नीचे जाते थे। मंगलवार को कर्मी के आने से पहले ही यह दोनों टंकियां ढह र्गइं। अगर पानी आपूर्ति शुरू होने के 30 मिनट बाद यह टंकी गिरती, तो जानमाल का नुकसान हो सकता था।

यह भी पढें : हादसा : शिवनाथ नदी में गिरी पिकअप, महिला-पुरुष और दो बच्चों की मौत

दोनों टंकियों ढहने से 3000 घरों के करीब 14 हजार लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है। अब भिलाई नगर निगम के टैंकर से घर-घर पानी की आपूर्ति की जा रही है।

यह भी पढें : Hate Speech : सनातन धर्म पर स्टालिन की विवादित टिप्पणी का विरोध तेज, हिंदू संगठनों ने निकाली रैली, BJP ने भी किया समर्थन

घटना के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त बैठक कर पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने का रास्ता निकाला।स्थानीय लोगों ने बताया, टंकी 1971-72 में बनाई गई थी। करीब 50 साल पुरानी पानी टंकी ढह जाने से सेक्टर-3 व 4 में पानी आपूर्ति बाधित हुई है।

जांच के लिए कमेटी गठित

बीएसपी के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार हादसे के बाद जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। टाउनशिप में मौजूद दूसरे तमाम पानी टंकियों की जांच की जाएगी। इसके बाद उसमें जरूरत के मुताबिक संधारण कार्य करवाया जएगा। बीएसपी ने इसके पहले सेक्टर-7 की पानी टंकी को जर्जर हो जाने पर ढहा दिया था। अब उसकी जगह नई टंकी बनाकर पानी आपूर्ति की जा रही है।