
भिलाई में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया, होटल के कमरे में ग्राहकों को इंटरटेन करती दो लड़कियां और दलाल गिरफ्तार
भिलाई. वीवीआईपी जिला दुर्ग के सुपेला नेहरु नगर राजश्री होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। शनिवार देर रात होटल में छापा मारकर पुलिस ने दो लड़कियों सहित एक दलाल को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक मोमिनपुरा का रहने वाला युवक, लखनऊ और कोलकाता से लड़कियों को भिलाई में लाकर जिस्मफरोशी का कारोबार करा रहा था। सुपेला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं होटल संचालक, स्टाफ़ की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा है।
आधी रात को पुलिस ने छापा मारकर तो मच गया हड़कंप
ट्विनसिटी में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का कारोबार फलफूल रहा था। कई बार पुलिस ने छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार की आधी रात को सुपेला नेहरु नगर राजश्री होटल में महिला थाना प्रभारी सी तिर्की, एएसआई जलालुद्दीन और सुपेला थाना स्टाफ ने सूचना पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापामारी के दौरान सेक्स रैकेट का मास्टर माइंड मनीष राधेश्याम और लखनऊ व कोलकाता से आई दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है।
कमरा 106 में ग्राहकों के साथ मिली लड़कियां
टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर राजश्री होटल नेहरू नगर में अन्य राज्य से जिस्मफरोशी के इरादे से लड़कियों को लाकर अवैध कार्य कराया जा रहा है। रेड कार्रवाई पर राजश्री होटल के कमरा 106 में दो लड़कियां लखऩऊ और कोलकता की मिली। उन्हें तीन ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। उनके साथ दलाल मनीष राधेश्याम सिंग, पिता श्याम सिंग (26 वर्ष) निवासी मोमिनपुरा शीतला चौक को गिरफ्तार किया गया।
Published on:
11 Jul 2021 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
