
भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल सप्ताहभर में दूसरा हादसा
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में मंगलवार के तड़के 5.40 बजे बेड - 2 स्टैंड में रेड हॉट ब्लूम एक किनारे होते हुए पुल्पिट से टकरा गया। बेहद खतरनाक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। यही राहत की बात रही। वहीं पुल्पिट ऑपरेटर इस हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे में पुल्पिट साइट को नुकसान पहुंचा है।
यू आकार में घूम गया रेड हॉट ब्लूम
यूआरएम में रेड हॉट ब्लूम यू आकार में घूम गया। यह बेहद खतरनाक था। हादसा ब्लूम के लुड़कने के दौरान हुआ है। इसकी वजह से कुछ देर के लिए काम प्रभावित रहा। इसके बाद पुन: उत्पादन पटरी पर लौट गया।
उत्पादन बढ़ाने का है दबाव
यूनिवर्सल रेल मिल के कर्मियों पर उत्पादन बढ़ाने का दबाव है। वे रूटीन से अधिक उत्पादन करने में जुट गए हैं। इसका ही असर है कि नया-नया कीर्तिमान भी बना रहे हैं।
75 रेक डिस्पेच करने का दिए हैं टारगेट
यूनिवर्सल रेल मिल हर माह लांग्स रेलपांत का 70 रेक डिस्पेच कर रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने कर्मियों को करीब 7 फीसदी अधिक उत्पादन करने का टारगेट दिया है। इस तरह से अक्टूबर 2022 में 75 रेक लॉग्स रेलपांत का उत्पादन कर डिस्पेच किया जाना है। लांग्स रेलपांत अधिक उत्पादन करने का दबाव कर्मियों पर है, जिसकी वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
हर दिन होता है 150 पैनल तैयार
यूआरएम के फिनिशिंग बिल्डिंग में हर दिन वेल्डिंग के बाद 150 पैनल ग्रेडिंग और प्रेस होकर फिनिश कर लिए जाते हैं। यहां काम की गति पहले से ही बेहतर है। इस वजह से दबाव है, लेकिन अधिक नहीं है।
1.2 एमटी हर साल उत्पादन की क्षमता
यूनिवर्सल रेल मिल से विश्व की सबसे लम्बी 130 मीटर लंबाई के सिंगल रेल का व्यावसायिक उत्पादन किया जा रहा है। इस मिल में 1.2 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन करने की क्षमता है। यूआरएम के साथ-साथ लांग रेल वेल्डिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसे रेल वेल्डिंग के लिए विश्व स्तरीय नवीनतम टेक्नोलोजी से स्थापित किया गया है। यह वेल्डिंग कॉम्प्लेक्स 260 मीटर लंबाई के रेल पैनल्स को वेल्ड करने के लिए पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक फ्लैश बट वेल्डिंग मशीन और पूरी तरह ऑटोमेटिक लांग रेल हैंडलिंग सुविधा से सुसज्जित है।
सप्ताहभर में दूसरा हादसा
विश्व की सबसे लंबी रेल पांत तैयार करने वाली भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में 4 और 5 अक्टूबर 2022 के दरमियानी रात रोल टेबल से रेल बाहर आ गई। घटना में ठेका श्रमिक बाल-बाल बच गया, जो रेल के फिनिशिंग के काम में जुटा था। अब फिर एक बार यूआरएम में हादसा हुआ है।
Published on:
11 Oct 2022 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
