20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों का वर्टिकल गार्डन उजड़ा, भिलाई निगम बच रहा नोटिस देने से

3 साल के रख-रखाव का जिम्मा ठेकेदार को,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 29, 2023

लाखों का वर्टिकल गार्डन उजड़ा, भिलाई निगम बच रहा नोटिस देने से

लाखों का वर्टिकल गार्डन उजड़ा, भिलाई निगम बच रहा नोटिस देने से

भिलाई. नगर निगम, भिलाई के मुख्य कार्यालय के ठीक सामने फ्लाइ ओवर के नीचे वर्टिकल गार्डन बनाया गया है। हाल ही में बनाए गए इस गार्डन के देख-रेख का जिम्मा ठेका एजेंसी का है। यह वर्टिकल गार्डन बारिश में ही उजड़ गया है। इसके लिए निगम के बड़े अधिकारियों को संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करना है। जिससे वह इसका रख-रखाव नियमित करे। नगर निगम के आयुक्त समेत सारे अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं, जिसमें यह गार्डन बना है, इसे बनाने के लिए निगम ने लाखों रुपए ठेका एजेंसी को दिए हैं।

16 लाख की लागत से किए हैं तैयार
निगम के वर्टिकल गार्डन को एजेंसी ने 16 लाख में तैयार किया है। इसके पहले भिलाई टाउनशिप और इसके बाद नेहरू नगर में भी इस तरह का गार्डन बनाए थे। वहां यह उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं रहा है। इसके बाद भी निगम ने 16 लाख रुपए खर्च कर फ्लाइ ओवर के नीचे इसे बनवाया है।

निगम के वाहनों से पानी का कर रहे छिड़काव
नगरनिगम ने एजेेसी को वर्टिकल गार्डन का रख-रखाव तीन साल तक रखने के लिए नियम शर्तों में कहा है। वहीं दूसरी ओर निगम के वाहनों से इसमें पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

पौधे सूख कर हो गए खत्म
वर्टिकल गार्डन में लगे पौधे सूखकर खत्म हो गए हैं। निगम के अधिकारी लाखों रुपए एजेंसी को देने के बाद, मौके पर देखने नहीं जाते। इसका लाभ ठेका एजेंसी को मिलता है। वह रख-रखाव करने से बचते रहती है। इस तरह के मामले में संबंधित अधिकारी ने ठेका एजेंसी को नोटिस जारी क्यों नहीं किया। इसके लिए पूछताछ होनी चाहिए।

ठेका एजेंसी के जिम्मे है रख-रखाव
जनसंपर्क विभाग के प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि वर्टिकल गार्डन को 16 लाख में तैयार किए हैं। 3 साल तक रख-रखाव का जिम्मा ठेका एजेंसी का है।