Vijay Merchant Trophy Cricket : छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा उम्र समूह 16 वर्ष से कम क्रिकेट टीम के लिए भिलाई-3 निवासी अमिय मढ़रिया का चयन किया गया है।
भिलाई। Vijay Merchant Trophy Cricket : छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा उम्र समूह 16 वर्ष से कम क्रिकेट टीम के लिए भिलाई-3 निवासी अमिय मढ़रिया का चयन किया गया है। अमिय मढ़रिया अब अखिल भारतीय स्तर पर विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 15 सदस्य टीम के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर से पुणे में आयोजित है।
अपने पुल में छत्तीसगढ़ की यह क्रिकेट टीम बिहार, झारखंड, गुजरात, चंडीगढ़, बड़ोदा जैसी टीमों के साथ भिड़ेगी। अमिय मढ़रिया को बचपन से ही क्रिकेट का शौक है और लगातार स्थानीय स्तर पर खेलते हुए जिला क्रिकेट टीम में स्थान बनाकर राज्य टीम में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अभ्यास शिविरों मेें बेहतर बोलिंग का प्रदर्शन करते रहते हैं। वर्तमान में अमिय राज्य द्वारा आयोजित अभ्यास प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित हो रहे हैं।