18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Indian Railway: ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, स्लीपर और एसी कोच में 40 से 100 तक पहुंची

Indian Railway: अब ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ने लगी है। यूपी-बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कोलकाता, मुंबई समेत अलग-अलग प्रदेश से यात्री वापस लौट रहे है।

भिलाई

Love Sonkar

Jun 16, 2025

Indian Railway: ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, स्लीपर और एसी कोच में 40 से 100 तक पहुंची
ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट (Photo Patrika)

Indian Railway: गर्मी का अवकाश मिलते ही लोग परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकले थे। वे अब लौट रहे हैं। इस वजह से अब ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ने लगी है। यूपी-बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कोलकाता, मुंबई समेत अलग-अलग प्रदेश से यात्री वापस लौट रहे है। इन रुटों से दुर्ग आने वाली ट्रेनें में स्लीपर व एसी दोनों कोच में 40 से लेकर 100 तक की वेटिंग पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, ट्रेन मे हुई थी युवक से मुलाकात

हर दिन इन रुट की ट्रेनों में वेटिंग बढ़ते ही जा रही है। यह स्थिति लगातार एक हफ्ते से इसी तरह बनी हुई है। तत्काल टिकट के लिए ऐसी मारा मारी चल रही है कि वापस लौटने वाले यात्री तत्काल कोटा खुलने के कुछ समय पहले ही इंतजार में बैठे रहते हैं। लेकिन चंद मिनटो में टिकट बुक जा रहा है। तत्काल बुकिंग के लिए स्लीपर और एसी में दोनों में यही हाल है।

छत्तीसगढ़ आने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग

गाड़ी स्लीपर थर्ड एसी सेकंड

साउथ बिहार एक्सप्रेस 41 46 18

बरौनी-गोदिंया एक्सप्रेस 79 41 18

सारनाथ एक्सप्रेस 75 54 23

शालीमार एक्सप्रेस 49 16 6

गीतांजली एक्सप्रेस 43 18 10

हटिया एक्सप्रेस 52 17 15

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 75 19 12

अमरकंटक एक्सप्रेस 85 47 20

समता एक्सप्रेस 66 55 20

गोंडवाना एक्सप्रेस 67 49 22

आजाद हिंद एक्सप्रेस 96 71 27