
एक्सपर्ट ने बताया .. Bhilai कॉलम फेलियर से ढही निर्माणाधीन भवन की दीवार
भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई के निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार कॉलम फेलियर की वजह से ढह गई। कॉलम पर नजर डालें तो करीब 5 फीट के बाद दो कॉलम खुलकर गिर गया है। इसे सही तरीके से बांधा तक नहीं गया था। दो कॉलम खुल गई, वह दो कॉलम ही शेष को भी साथ में लेकर गिर गई। एक्सपर्ट के मुताबिक काम के दौरान निगम के इंजीनियर या अफसर मौजूद नहीं थे, यह इस बात को जाहिर कर रहा है।
जांच के दौरान ही निकाली जा रही प्लेट
हादसे की जांच के बीच मंगलवार को शटरिंग की प्लेट को निकालने मजदूर चढ़ गए। बिना किसी सेफ्टी बेल्ट के वे काम करने में जुट गए। निगम ने यहां सुरक्षा गार्ड को तैनात नहीं किया है, इस वजह से घटना के बाद भी जांच पूरा होने से पहले स्ट्रक्चर के साथ छेड़-छाड़ शुरू कर दिया गया है। इससे जांच पर असर पड़ सकता है।
100 मीटर दूर है तडि़त चालक
दीवार ढहने की वजह बिजली गिरना (गाज गिरना) बताया जा रहा था। घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर बीएसपी का तडि़त चालक लगा है। इस वजह से यहां बिजली गिरने की बात पूरी तरह से खारिज की जा रही है। टाउनशिप में बीएसपी प्रबंधन ने जगह-जगह तडि़त चालक लगा रखा है।
एसओआर के तहत लगाया जाना था सरिया
पीडब्ल्यूडी के एसओआर के तहत तय सरिया का उपयोग निर्माण के दौरान किया जाना था। सेल, टाटा या जिंदल को छोड़ लोकल कंपनी के सरिया का यहां इस्तेमाल किया गया। बड़ी कंपनी का सरिया लचीला भी होता है, वह आसानी से टूटता नहीं।
टेस्ट रिपोर्ट को करना था जब्त
हादसे के बाद कांक्रीट, गिट्टी, रेत, सीमेंट के लैब टेस्ट रिपोर्ट निगम आयुक्त को जब्त कर लेना था। कांक्रीट के लैब टेस्ट की रिपोर्ट में क्या सामने आया था, टेस्ट रिपोर्ट में मानक के मुताबिक पाया गया है या नहीं। सरिया की टेस्टिंग किए या नहीं। उसकी रिपोर्ट में क्या आया।
तराई भी नहीं हुई थी सही
हादसे के बाद मौके पर एक्सपर्ट ने भी जाकर देखा, इस दौरान काले ईंट के साथ उपयोग किए गए रेत, सीमेंट के मसाले को पकडऩे से ही वह भरभराकर गिर रहा है। इस पर उन्होंने बताया कि तराई तय वक्त तक नहीं की गई है। काला ईंट में मसाला लगाने के बाद इसकी तराई सही होनी चाहिए। इसी तरह से कॉलम ढलाई के बाद भी तराई पर ध्यान देना चाहिए। इसकी कमी भी नजर आ रही है।
सब इंजीनियर पर गिरी गाज, ठेकेदार की अमानत राशि निगम ने की राजसात
नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की 40 फीट ऊंची दीवार के बारिश व हवा से ढह जाने के मामले में एक्शन में आए हैं। उन्होंने प्रथम दृष्टया निगम की उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित कर वैशाली नगर जोन-2 में अटैच कर दिया है। वहीं ठेकेदार की अमानत राशि को राजसात कर दिया है।
निलंबित करने की यह रही वजह
आदेश में बताया गया है कि वार्ड-66 सेक्टर-7 में बनवाए जा रहे इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार बारिश व हवा से ढह गई। निर्माण की जांच के लिए कार्यालयीन आदेश 18 मार्च को जांच समिति गठित की गई। जांच समिति के प्रतिवेदन के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या उप अभियंता को उक्त निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
ठेकेदार पर भी कार्रवाई
निगम आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सेक्टर-7 मार्केट में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण करने 13 जनवरी 2023 को कार्यादेश जारी किया गया था। 18 मार्च 2023 को निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट की दीवार ढह गई। इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई। जांच प्रतिवेदन के अनुसार प्रथम दृष्ट्या कांट्रेक्टर को जिम्मेदार माना है और अनुबंध व कार्यादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। निविदा के लिए जमा की गई अमानती राशि निगम कोष में राजसात की जाती है।
खानापूर्ति करने में जुटा निगम
निर्माणाधीन बैडङ्क्षमटन कोर्ट की दीवार ढहने के मामले में निगम खानापूर्ति करने में जुट गया है। उप अभियंता पर गाज गिरी है। वहीं सहायक अभियंता और कार्यपालन अभियंता को एक तरह से क्लीन चिट दे दिया गया है।
सेल्फी जोन बनकर तैयार
छाया पार्षद ललन कुमार यादव ने स्ट्रक्चर के करीब में ही सेल्फी जोन बना दिया है। यहां लोग आकर फोटो भी ले रहे हैं।
बांधे ही नहीं तो खुल गया सरिया
सीवी भगवंत राव, वरिष्ठ सिविल इंजीनियर, भिलाई ने बताया कि पहली नजर में कॉलम फेलियर होना स्पष्ट हो रहा है। कॉलम में लगे सरिया को ठीक से बांधे ही नहीं, इस वजह से खुल गया। इसके साथ-साथ तराई भी सही नहीं हुई थी। सरिया, ईंट, रेत, गिट्टी इनका टेस्ट किए थे, तब उसकी रिपोर्ट में क्या था वह देखना चाहिए।
Published on:
21 Mar 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
