कोतवाली थाना को रविवार की रात करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि गिरधारी नगर, आम रोड पानी टंकी के पास प्रिंस कसेर को एक गौ वंशीय सिर मिला है। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने गौ वंशीय के सिर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। लोगों की भीड़ ने गौ वंशीय सिर को पुलिस के समझाने के बावजूद उन्हें न देकर, पटेल चौक पर लाकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया।
कुत्ते को देखा गया सीसीटीवी फुटेज में
पुलिस ने जांच में पाया कि गौ वंश का सिर कुत्ता उठाकर ले जा रहा है। सीसीटीवी फुजेट में दूर तक कुत्ते को लेकर जाते देका गया। इस दिशा में पुलिस विवेचना करने में जुटी है।
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
इस मामले में प्रदर्शनकारियोों को पुलिस ने समझाया कि जांच की जा रही है, जिसकी गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस सबके बीच भीड़ के कुछ असमाजिक तत्वों ने माहौल को खराब कर रोड जाम करने और पथराव का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें मौके से हटाया और माहौल को शांत कराया।