
स्वर्णिम भारत अभियान : बच्चों से लेकर युवाओं ने लिया संकल्प- हम रखेंगे अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर
भिलाई@Patrika. पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शहरभर में लोग स्वच्छता और पॉलीथिन का उपयोग ना करने की शपथ ले रहे हैं। बुधवार को शहर के स्कूल, कॉलेज सहित खिलाड़ी भी शपथ लेकर इस अभियान का हिस्सा बने।
देश को स्वर्णिम बनाने पत्रिका ग्रुप के अभियान से लोग कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। स्वप्रेरित होकर लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ रहे हैं। इस अभियान में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों सहित युवा अपनी भागीदारी निभाने आगे आ रहे हैं।
इसी अवसर पर एमजे कॉलेज जुनवानी में डेढ़ सौ से ज्यादा छात्रों ने शपथ लेकर अपने घर, कॉलेज, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने रोजाना स्वच्छता अभियान में साढ़े 11 मिनट देने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्राचार्यवीके चौबे ने सभी युवाओं से कहा कि वे अगर रोजाना सफाईअभियान में शामिल होंगे तो वे सालभर में 70 घंटे सफाई कर सकते हैं और जब हमारा शहर स्वच्छ होगा तो इसमें हम सभी का योगदान भी होगा। पिं्रसपल डॉ. अनिल चौबे,डॉ.टेकेश्वर वर्मा,डॉ.सी कनम्मल,डॉ श्वेता भाटिया.डॉ.कन्नौजे, अर्चना त्रिपाठी, वीके चौबे इत्यादि शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
Published on:
19 Feb 2020 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
