20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather Update :31 जुलाई बेहद खतरनाक, 36 घंटे का imd अलर्ट, महीने के आखिरी दिन कहर मचाने वाली बारिश

Weather Update : जुलाई का महीना ख़त्म होने को है। इस महीने बादल जम कर बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक जाते- जाते भी जुलाई जमकर बारिश करा कर जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update : heavy rain on 31 july, 36 hour imd alert

,Weather Update : heavy rain on 31 july, 36 hour imd alert

भिलाई. जुलाई का महीना ख़त्म होने को है। इस महीने बादल जम कर बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक जाते- जाते भी जुलाई जमकर बारिश करा कर जाएगी। मौसम विभाग ने अभी कुछ देर से लेकर 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका खिसक कर ऐसे बिंदु पर आ गई है। जो खतरनाक साइक्लोन के एक्टिव होने से हुआ है।


शनिवार को हुई बारिश से तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को14.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसका असर तापमान पर पड़ा है एक दिन पहले तापमान 36.6 डिग्री था वह गिरकर 33.4 डिग्री हो गया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर कम दाबव का क्षेत्र बना हुआ है।

जिसके कारण चक्रवाती परिसंचरन औसत समुद्री तल से 5.8 किलोमीटर उपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इससे रविवार को कहीं-कहीं हल्की व मध्यम वर्षा हो सकती है। एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।

ये मौसम प्रणाली भी सक्रिय

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।वही औसत समुद्र तल पर मॉनसून द्रोणिका श्री गंगानगर, रोहतक, लखनऊ, गया, रांची, उत्तरी ओडिशा और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है।