26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update : हवा की दिशा में हुआ बड़ा बदलाव, होगी बारिश या फिर बढ़ेगी ठंड, जारी हुआ ताजा अपडेट

Weather Update : मौसम विभाग ने मंगलवार के बाद से हवा की दिशा में परिवर्तन आने की संभावना जताई है। इससे ठंडी और शुष्क हवा के आगमन में कमी आएगी। (Winter Weather Update ) लिहाजा, कम हो रहा तापमान कुछ दिनों के लिए एक बार फिर बढ़ेगा

less than 1 minute read
Google source verification
rian_in_raipur.jpg

Durg Bhilai Weather Update : दुर्ग जिले में सोमवार को दिन और रात का तापमान सामान्य हो गया। अधिकतम तापमान एक ही दिन में 3 डिग्री गिरकर 27.4 डिग्री हो गया। वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री होने से हल्की ठंड का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident : तेज रफ्तार हाईवा ने बच्चों और पिता को रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत, भड़का आक्रोश

मौसम विभाग ने मंगलवार के बाद से हवा की दिशा में परिवर्तन आने की संभावना जताई है। इससे ठंडी और शुष्क हवा के आगमन में कमी आएगी। लिहाजा, कम हो रहा तापमान कुछ दिनों के लिए एक बार फिर बढ़ेगा। उत्तर की ठंडक भरी हवाएं मुख्य रूप से 20 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में प्रवाहित होने के संकेत है। इसके पहले दिन का तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच बने रह सकता है।

यह भी पढ़ें: अब ये हाल है! आत्मानंद स्कूल में बच्चे झाड़ू-पोछा भी करने लगे?

न्यूनतम तापमान भी 13 डिग्री ने नीचे आने की नहीं संभावना है। बहरहाल, अभी वातावरण में शुष्क ठंडक महसूस न होकर नमीयुक्त हवा बह रही है। दुर्ग जिले के लिए यह पहली बार है जब आधा दिसंबर लगभग बीत जाने के बाद भी तेज ठंडक का अहसास नहीं हो रहा है। जबकि पिछले साल दिसंबर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसमें कंपकंपी महसूस हुई थी।