
भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल ने बनाया भूकंप रोधी वायर
भिलाई। Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल (डब्ल्यूआरएम) ने टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर (भूकंपरोधी) वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर (मिमी) की रोलिंग में नई ऊंचाई हासिल की। 19 नवंबर को मिल ने एक ही शिफ्ट में टीएमटी वायर रॉड्स के 628 बिलेट्स (609 टन) रोल कर नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया।
पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 9 मई 2023 को एक शिफ्ट में 624 बिलेट्स (599 टन) का था। वायर रॉड मिल ने 19 नवंबर 2023 को टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर में 1657 टन की रोलिंग कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया। इस ग्रेड की पिछली सर्वश्रेष्ठ रोलिंग 10 अप्रैल 2023 को 1632 टन दर्ज की गई थी।
वित्त वर्ष के प्रथम सात माह, अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक वायर रॉड मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 31.9 प्रतिशत की इजाफा दर्ज की है। मिल ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 की अवधि में 2,57,989 टन का उत्पादन किया। वहीं अप्रैल से अक्टूबर 2022 में मिल ने 1,95,655 टन उत्पादन दर्ज किया था।
Updated on:
21 Nov 2023 08:56 am
Published on:
21 Nov 2023 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
