भिलाई स्टील प्लांट ने तोड़ा रिकॉर्ड, रोलिंग में हासिल की नई ऊंचाई
भिलाईPublished: Nov 21, 2023 08:56:15 am
Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल (डब्ल्यूआरएम) ने टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर (भूकंपरोधी) वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर (मिमी) की रोलिंग में नई ऊंचाई हासिल की।


भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल ने बनाया भूकंप रोधी वायर
भिलाई। Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल (डब्ल्यूआरएम) ने टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर (भूकंपरोधी) वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर (मिमी) की रोलिंग में नई ऊंचाई हासिल की। 19 नवंबर को मिल ने एक ही शिफ्ट में टीएमटी वायर रॉड्स के 628 बिलेट्स (609 टन) रोल कर नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया।