
सब्जियों के दाम में आने लगी उछाल (Photo Patrika)
CG News: मानसून के सक्रिय होते ही सब्जी मार्केट में सब्जी के दाम बढ़ने लगे हैं। लोकल बाड़ियों से आवक कम होने को इसका कारण माना जा रहा है।शहर के बाजार में पालक, लालभाजी, कोचाई, मूली और भिंडी जैसे बहुत सी सब्जियों की अवक घट गई है। जिसके कारण दाम में उछाल आ गया है। सब्जी कारोबारी गोविंद निषाद का कहना है कि सब्जी भाजी में लगातार उतार-चढ़ाव देखने मिल रहा है।
15 दिन पहले के मुकाबले गोभी, टामाटर, शिमला मिर्ची, भाटा आदि के दाम बढ़ गए है। 15 दिन पहले इनके दाम 10 से लेकर 20 रुपए तक कम थे। उन्होंने बताया कि जिस दिन आवक अधिक होती है उस दिन दाम तोड़ा कम हो जाते हैं, लेकिन बारिश में अब दाम कम नहीं होंगे।
सब्जियों के दाम 15 दिन पहले और अब
सब्जी पहले अभी के (दाम) (दाम)
गोभी 40-50 60-80
टमाटर 20-25 30-35
शिमला मिर्ची 50-60 90-100
कोचाई 30 40
भिंडी 30 40
मूली 15 20
लवकी 15 20
भाटा 30 40
तरोई 30-35 50
मुनगा 60-70 80-90
पालक 35-40 50-60
लालभाजी 35-40 50-60
Published on:
17 Jun 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
