15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: मानसून आते ही सब्जियों के दाम में आने लगी उछाल, लोकल बाड़ियों में अवाक हुई कम

CG News: सब्जियों की अवक घट गई है। जिसके कारण दाम में उछाल आ गया है। सब्जी कारोबारी गोविंद निषाद का कहना है कि सब्जी भाजी में लगातार उतार-चढ़ाव देखने मिल रहा है।

भिलाई

Love Sonkar

Jun 17, 2025

CG News: मानसून आते ही सब्जियों के दाम में आने लगी उछाल, लोकल बाड़ियों में अवाक हुई कम
सब्जियों के दाम में आने लगी उछाल (Photo Patrika)

CG News: मानसून के सक्रिय होते ही सब्जी मार्केट में सब्जी के दाम बढ़ने लगे हैं। लोकल बाड़ियों से आवक कम होने को इसका कारण माना जा रहा है।शहर के बाजार में पालक, लालभाजी, कोचाई, मूली और भिंडी जैसे बहुत सी सब्जियों की अवक घट गई है। जिसके कारण दाम में उछाल आ गया है। सब्जी कारोबारी गोविंद निषाद का कहना है कि सब्जी भाजी में लगातार उतार-चढ़ाव देखने मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Monsoon News: मानसून ने पकड़ी रफ्तार! दुर्ग पहुंचा, दो दिन में छत्तीसगढ़ होगा तरबतर..

15 दिन पहले के मुकाबले गोभी, टामाटर, शिमला मिर्ची, भाटा आदि के दाम बढ़ गए है। 15 दिन पहले इनके दाम 10 से लेकर 20 रुपए तक कम थे। उन्होंने बताया कि जिस दिन आवक अधिक होती है उस दिन दाम तोड़ा कम हो जाते हैं, लेकिन बारिश में अब दाम कम नहीं होंगे।

सब्जियों के दाम 15 दिन पहले और अब

सब्जी पहले अभी के (दाम) (दाम)

गोभी 40-50 60-80

टमाटर 20-25 30-35

शिमला मिर्ची 50-60 90-100

कोचाई 30 40

भिंडी 30 40

मूली 15 20

लवकी 15 20

भाटा 30 40

तरोई 30-35 50

मुनगा 60-70 80-90

पालक 35-40 50-60

लालभाजी 35-40 50-60