20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सांडों की लड़ाई में महिला की मौत, घटना से मोहल्लें में दहशत

Chhattisgarh News : महिला सांडों से बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन वह दोनों के चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
durg_news.jpg

दो सांडों की लड़ाई में महिला की मौत

दुर्ग . Chhattisgarh News : राजीव नगर वार्ड-2 में दो सांडो के लड़ाई में अपने घर के दरवाजे पर बैठी वृद्ध महिला रुखमीन बाई साहू की जान चली गई। महिला सांडों से बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन वह दोनों के चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गई। मोहल्ले में सांडों के आतंक और महिला की मौत पर लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश की स्थिति है।

घटना बुधवार शाम 6 बजे की है। नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने बताया कि शिव नगर डोंगिया बांधा तालाब पार निवासी रूखमीन बाई साहू उम्र 80 वर्ष, अपने घर के दरवाजे के किनारे चबूतरे में बैठी थी। उसी दौरान थोड़ी दूर सड़क पर दो सांडो की आपस में जोरदार लड़ाई हो गई। सांड लड़ते लड़ते चबूतरे में बैठी महिला के घर तक पहुंच गए। इससे पहले महिला उठकर घर के अंदर जाती सांडो ने पूरी ताकत से लड़ते हुए पीछे से अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते वृद्ध वही दरवाजे पर दीवाल से टकराते हुए गिर गई।

इस दौरान आस पास खड़ी महिलाएं व ठेले में सब्जी बेच रहे व्यक्ति भी सांडो की चपेट में आने से बचे। रुखमीन बाई को गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद आसपास के लोगो ने 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया किंतु तब तक रूखमीन बाई की मौत हो चुकी थी। जिसका अंतिम संस्कार गुरुवार उनके पैतृक ग्राम कुटेली कला घुमका में किया गया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड

सम्पूर्ण घटनाक्रम की फुटेज सामने घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में है। निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन व वार्ड पार्षद चमेली साहू ने घटना स्थल पहुंचकर लोगों से मुलाकत की और निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर को जानकारी देकर आतंक मचाने वाले सांडो के घर पकड़ कर गोठान भेजने की मांग की।