
Women's Day 2025: भिलाई @हिमांशु शर्मा। जिला अस्पताल दुर्ग में पदस्थ डॉ. विनीता ध्रुवे ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। डॉ.ध्रुवे गत तीन साल में 146 जुड़वा बच्चों की सुरक्षित डिलीवरी करवा चुकी हैं। उनकी यह पलिब्ध गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया की 2011 से मैटरनिटी डिपार्टमेंट में पोस्टिंग थी। उसके बाद 2015 से रेग्यूलर पोस्टिंग जिला चिकित्सालय दुर्ग हुई। रिकॉर्ड के बारे में कभी सोचा ही नहीं था, पर लगातार जुड़वा बच्चे होने लगे तो लगा की क्यों न इसका रिकार्ड रखा जाए। मुझे खुशी है कि यह विश्वरिकॉर्ड बन गया।
डॉ.ध्रुवे ने बताया कि ट्विन की डिलीवरी के दौरान अधिक खून बहने का खतरा होता है। इसलिए पहले से ही ब्लड की व्यवस्था रखते हैं ताकि इमरजेंसी में तत्काल उपचार हो सके।ऐसे भी मौके आते है कि ज्यादा क्रिटीकल होने के कारण एक डिलीवरी होती है तो दूसरा को ऑपरेशन से निकलना पड़ता है।
उन्होंने बताया की अब तक वे 17 हजार से अधिक डिलीवरी करवा चुकी हैं। इसमें उन्होंने 10 हजार माताओं की सामान्य तरीके से डिलीवरी कराई है। वहीं करीब 7 हजार डिलीवरी ऑपरेशन के द्वारा कराया है।
Updated on:
08 Mar 2025 08:14 am
Published on:
08 Mar 2025 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
