8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में देसी शराब पीने के बाद 2 ग्रामीणों की मौत, मुंह से निकला झाग, फिर… मचा हड़कंप

Zahrili Wine: नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भठली उदयभाठा में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात देसी शराब पीने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में देसी शराब पीने के बाद 2 ग्रामीणों की मौत, मुंह से निकला झाग, फिर... मचा हड़कंप

Janjgir Champa News: नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भठली उदयभाठा में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात देसी शराब पीने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार भठली गांव में गुरुवार शाम को सीता राम सतनामी 65 और रोहित तेंदुलकर 25 शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे। जानकारी के मुताबिक शराब पीने के बाद दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सीता राम की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं रोहित को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के मुताबिक शराब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद दोनों के मौत की पुष्टि हो पाएगी।

मृतक रोहित तेंदुलकर पिता किशनचंद तेंदुलकर भठली निवासी 15 मिनट बाद बिगड़ी तबीयत मृतक रोहित तेंदुलकर के भाई ने बताया कि रोहित मजदूरी करने के बाद शाम को घर लौटा था। वह बाइक लेकर घूमने निकला। 15 मिनट बाद उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव का ही एक व्यक्ति राम गोपाल दोनों को देसी शराब देकर चला गया। शराब पीने के बाद दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा।

यह भी पढ़े: CG Murder Case: जिसे पाला वही बना काल… मामूली विवाद पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

परिजनों ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही शराब में जहर की पुष्टि हो सकेगी। इससे पहले भी कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोगदा और अमोदा गांव में दो साल पहले भी इसी तरह शराब पीने से एक सैनिक समेत तीन लोगों की मौतें हुई थी। वहीं बलौदा थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बीते दो साल की बात करें तो अब तक 9 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है।

आखिर कहां से लाई शराब किसी को पता नहीं

मृतक के परिजन व पुलिस अपने स्तर से पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं आखिर कहां से शराब लाई गई, लेकिन इस बात का पता नहीं चल पा रहा है। क्योंकि इस बात की जानकारी केवल मृतकों को ही थी। इस बात का भी पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर गांव में कौन अवैध शराब की बिक्री करता है। फिलहाल पुलिस की टीम एफएसएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।