
चालक मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिस से बनास नदी में जा गिरी। इस दौरान वहां नदी में नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला
आकोला।
चालक मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिस से बनास नदी में जा गिरी। इस दौरान वहां नदी में नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा बाहर निकाल लिया। कार गिरने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। हादसे में चालक के मामूली चोटें आई है।
Campaign: चालकों की मनमर्जी से घूम रहा चौराहा
जानकारी के अनुसार गांव के निकट बहने वाली बनास नदी की पुलिया से अपराहृन बड़लियास की तरफ से आ रही एक कार पुलिया पर आते ही अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार चालक इस दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था। जिससे यह हादसा हुआ। इस दौरान पुलिया के पास ही नदी में नहा रहे बच्चे मुकेश तेली, अनिल धोबी, गोपाल धोबी, इरफान, शराफत व अशरफ ने आकर पानी में गिरी कार को सीधा किया तथा बंरूदनी निवासी चालक शांतिलाल सारस्वत को जिंदा बाहर निकाला। हादसे में चालक शांतिलाल को मामूली चोट आई। जिसका प्राथ्ामिक उपचार किया गया।
ग्रामीणों को दी सूचना
बच्चों ने चालक को जिंदा बाहर निकाल ग्रामीणों इसकी सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण बनास नदी की पुलिया पर पहुंंचे तथा क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। चालक को हादसे में मामूली चोटें आई। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया।
कुछ क्षण भी देर होती तो हो जाता बड़ा हादसा
हादसे के बाद यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो कार के पानी में गिरने के बाद चालक की जान भी जा सकती थी। बच्चों ने तुरंत कार को सीधा किया तथा चालक को बाहर निकाला। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। इस दौरान वहां लोगों का हुजूम जमा हो गया।
Published on:
08 Dec 2017 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
