13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 शिक्षण संस्थानों की मान्यता पर तलवार

राष्ट्रीय शैक्षिक योजना की एकीकृत जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली की रिपोर्ट पोर्टल पर नहीं डालने वाले 108 स्कूलों की मान्यता पर तलवार

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, 108 educational institutions Sword on recognition in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

राष्ट्रीय शैक्षिक योजना की एकीकृत जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली की रिपोर्ट पोर्टल पर नहीं डालने वाले 108 स्कूलों की मान्यता पर तलवार

भीलवाड़ा।

राष्ट्रीय शैक्षिक योजना (न्यूपा) की एकीकृत जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन- यूडाइस)की रिपोर्ट पोर्टल पर नहीं डालने वाले 108 स्कूलों की मान्यता पर तलवार लटक गई है। इसके तहत आठ जनवरी तक रिपोर्ट नहीं देने वाले स्कूलों का नाम पोर्टल की सूची से स्वत: ही गायब हो जाएगा। इसके बाद शिक्षा विभाग इन स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। इनमें अधिकांश स्कूलें सुवाणा ब्लॉक की है।

READ: रोडवेज परिचालक ने परमिट की राशि में की हेराफेरी, एससीबी में मामला दर्ज

विभाग की इस कार्रवाई से बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो सकती है। जिले की 4 हजार 83 सरकारी व निजी स्कूलों व मदरसों में से 3 हजार 975 शिक्षण संस्थानों ने यू-डाइस फॉर्म भरने का काम पूरा कर किया है। सुवाणा व बनेड़ा ब्लॉक में सुवाणा ब्लॉक की 106 स्कूलों तथा बनेड़ा ब्लॉक की 2 स्कूलों द्वारा यू-डाइस भरने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इनके प्रति शिक्षा विभाग अब सख्ती बरतने जा रहा है। ऐसे में इन 108 स्कूलों को कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) कन्हैयालाल भट्ट ने बुधवार को दोनों ब्लॉकों की इन 108 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 5 जनवरी तक जवाब मांगा था, तब भी संस्था प्रधान और संचालक नहीं चेते। अब मान्यता रद्द की स्थिति आ गई है।

READ: प्रधानमंत्री आवास योजना का सच : पहली किस्त मिली नहीं दूसरी खाते में डाल दी

...तो पोर्टल से हट जाएगा स्कूलों का नाम
जिले के सभी मदरसों के साथ निजी और राजकीय विद्यालयों को 30 सितम्बर 2016 के रिकॉर्ड के अनुसार 26 दिसम्बर तक डाटा फॉर्म भरकर नोडल केंद्रों या सर्वशिक्षा अभियान के कार्यालय में जमा कराना था। लेकिन अब तक भी जिले के 108 विद्यालयों ने आवेदन भरकर नहीं दिए है। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को 8 जनवरी तक का एक और अंतिम मौका दिया है। इसके बाद यू-डाइस नहीं भरने वाले इन विद्यालयों का नाम शिक्षा विभाग की पोर्टल पर दिखना स्वत: ही बंद हो जाएगा। पोर्टल पर नाम नजर नहीं आने वाले एेसे विद्यालयों की मान्यता भी रद्द करने की तैयारी है। आरटीई की 25 फीसदी पुनर्भरण राशि भी रोक ली जाएगी। इन स्कूलों में सरकारी और निजी दोनों हैं।


ऑनलाइन डाटा फीडिंग का कार्य जारी
डाइस कोड के आधार पर ही बोर्ड परीक्षाओं में आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन-पत्र में डाइस कोड लिखना होगा। अभी सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में ऑपरेटरों के माध्यम से ऑनलाइन डाटा फीडिंग किया जा रहा है। तय तिथि तक जिन विद्यालयों ने ऑफलाइन आवेदन भरकर नहीं दिए है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भारतकुमार खटीक, डाइस प्रभारी, एसएसए, भीलवाड़ा