
बारह लाख युवाओं को रीट का इंतजार
राजस्थान के स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की कमी को पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूलों में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
राजस्थान में इसका नाम रीट है जबकि केन्द्र में सीटेट, केन्द्र तो सीटेट का परीक्षा का आयोजन लगभग हर साल तय कार्यक्रम के अनुसार करा रहा है लेकिन, राज्य सरकार समय पर रीट नहीं करा पा रही है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 व 24 जुलाई 2022 को रीट की परीक्षा कराई गई थी। इसका परिणाम 29 सितंबर 2022 को जारी किया गया। एक बार पेपर भी आउट हो चुका है। इसके बाद 25 फरवरी से एक मार्च तक अध्यापक भर्ती परीक्षा हुई थी। इसके माध्यम से लगभग 48 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है।
वर्ष 2011 व 12 में आरटेट के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसके बाद आरटेट का चित्तौड़ सहित राजस्थान के कई जिलों में विरोध हुआ। इसके बाद इसका नाम बदलकर रीट किया गया। लेकिन यह रीट वर्ष 2015, 17, 21 व 22 में हुई। पिछली परीक्षा तो पेपर आउट को लेकर पूरे राज्य में चर्चित रही। इस मामले में कई गिरफ्तार भी हुए। अब इस साल रीट का आयोजन नहीं किया जा रहा। यदि सरकार अगस्त में रीट की घोषणा करती है तो सितम्बर आखिरी तक या अक्टूबर तक आवेदन भरेंगे। ऐसे में नवम्बर या दिसम्बर तक परीक्षा हो सकती है।
Published on:
09 Aug 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
