script12वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित | Patrika News
भीलवाड़ा

12वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

भीलवाड़ाMay 22, 2025 / 08:58 am

Suresh Jain

12th board exam result will be declared today

12th board exam result will be declared today

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव के कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और वाणिज्य के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। यह तीसरा मौका होगा जब एक सात तीन संकाय के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3671 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। तीन साल पहले तक बोर्ड विज्ञान-वाणिज्य के नतीजे एक साथ और कला वर्ग का नतीजा अलग से जारी करता रहा है। जानकारी के अनुसार 2 लाख 73 हजार 984 विद्यार्थी विज्ञान विषय में, 28 हजार 250 विद्यार्थी वाणिज्य विषय में और 5 लाख 87 हजार 475 विद्यार्थी ने कला संकाय में शामिल है। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से प्रारंभ हुई थीं और 9 अप्रेल को समाप्त हुई थीं। दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम भी शीघ्र घोषित किया जाएगा। वर्ष 2024 में 20 मई को 12वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किए थे।
भीलवाड़ा जिले में विद्यार्थियों की स्थिति

  • 21,566 कक्षा 12वींं के कुल विद्यार्थी
  • 102 वरिष्ठ उपाध्याय के छात्र
  • 21,668 कुल छात्र कक्षा 12वी के

Hindi News / Bhilwara / 12वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो