script12वीं का परीणाम इसी माह, 10वीं का अगले माह आएगा | Patrika News
भीलवाड़ा

12वीं का परीणाम इसी माह, 10वीं का अगले माह आएगा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अंतिम चरण में तैयारी
तीनों संकाय का परिणाम साथ निकालने की कोशिश

भीलवाड़ाMay 13, 2025 / 11:04 am

Suresh Jain

12th result will be declared this month, 10th result will be declared next month

12th result will be declared this month, 10th result will be declared next month

‘रीट’ के सफल आयोजन के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम निकालने की तैयारियों में जुट गया है। केंद्रीय मूल्यांकन प्रणाली के तहत उत्तर पुस्तिकाएं लगभग जांची जा चुकी हैं। कुछेक दूरस्थ केंद्रों से रिपोर्ट आनी शेष है। 20 मई के बाद परिणाम अपलोडिंग का कार्य शुरू होने की उमीद है। बारहवीं कक्षा का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक निकाला जा सकता है।
एक साथ आ सकता है रिजल्ट

बोर्ड की ओर से सामान्यत: विज्ञान व वाणिज्य के परिणाम एक साथ व कला संकाय का परिणाम सबसे आखिर में निकाला जाता है। कई बार तीनों विषयों के परिणाम एक साथ भी निकाले गए हैं। इस बार भी तीनों संकाय का परिणाम एक साथ निकाला जा सकता है।
10वी का परिणाम अगले माह

बोर्ड प्रशासन दसवीं कक्षा का परिणाम भी अगले माह में निकालने की तैयारी में है। दसवीं कक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

आंकड़ों में परीक्षार्थी
  • 890664- उच्च माध्यमिक
  • 1095488- माध्यमिक
  • 3910 वरिष्ठ उपाध्याय
  • 7321 प्रवेशिका
  • 1997383 कुल योग
  • 6188 कुल परीक्षा केंद्र

Hindi News / Bhilwara / 12वीं का परीणाम इसी माह, 10वीं का अगले माह आएगा

ट्रेंडिंग वीडियो