12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरूधर केसरी का 130 वॉ जन्मोत्सव समारोह

तप, त्याग व गुणगान कर मनाया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
130th Birth Anniversary Celebration of Marudhar Kesari in bhilwara

130th Birth Anniversary Celebration of Marudhar Kesari in bhilwara

भीलवाड़ा।
तप से ही इंसान परमात्मा पा सकता है। शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन में शनिवार को तेले तप की तपस्या करने वाले तपस्वी भाई बहनो को सम्बोधित करते हुए यह बात प्रवर्तक सुकनमुनि ने कही। उन्होंने कहा कि तपस्या छोटी हो बड़ी तप का ही महत्व होता है। तपस्या तपस्या होती है। त्याग की महिमा होती है। मोक्ष पथ का रास्ता तप से ही पाया जा सकता। सचिन मुनि ने तप की अनुमोदना की। मीडिया प्रभारी सुनिल चपलोत ने बताया की नवरतनमल रांका ने 8 तपस्या का सुकनमुनि से पच्छकाण लिया। संघ अध्यक्ष अशोक पोखरणा, हिम्मत सिंह बापना, शांतिलाल काकंरिया व पारसमल कोठारी ने बहुमान किया। संघ मंत्री रिखबचन्द्र पीपाड़ा ने बताया की रविवार को अहिंसा भवन में मरूधर केसरी मिश्रीमल मसा का 130 वां जन्मोत्सव तप त्याग के साथ सुकनमुनि, मैंनाकंवर, किरणश्री तथा महावीर भवन से साध्वी रत्ना रजनी के सानिध्य में मनाया जाएगा।
................
महिला विप्र फाउंडेशन ने चाइनीज राखी का किया बहिष्कार
भीलवाड़ा . विप्र फाउंडेशन महिलाओं की ओर से ब्राह्मणों की कुई पर रक्षाबंधन पर्व पर संगोष्ठी हुई। इसमें सभी विप्र बहनों ने एक स्वर में निर्णय किया कि चाइनीज राखी का बहिष्कार कर समाज में संदेश एवं जागरूकता लानी है। स्वदेशी राखी को ही रक्षा सूत्र के उपयोग मे ले, ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद ने कहा बुधवार को राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर राम मंदिर में सामूहिक रूप से 151 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इस अवसर प्रदेश महामंत्री मानसी गॉड, सविता जोशी, मधुबाला खंडेलवाल, मोनिका औधिच्य, जिलाध्यक्ष दया गोड़, वर्षा शर्मा, बिंदु शर्मा, सुधा शर्मा, मीना भारद्वाज आदि मौजूद थी।