
15 thousand cheats from employee in bhilwara
भीलवाड़ा।
शहर के इन्दिरा मार्केट स्थित एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में सोमवार को उचक्का कर्मचारी के साथ ठगी की वारदात करके भाग गया। खाते में रकम जमा करवाने बैंक गए कर्मचारी को झांसा देने के लिए जमीन पर सौ का नोट गिराकर उचक्का नोट गिनने के बहाने 15 हजार रुपए निकाल कर चम्पत हो गया। इसका कर्मचारी को पता लगा तो हक्का-बक्का रह गया। उसने बैंक प्रबंधकों से शिकायत की तो तव्वजो नहीं दी। वहीं बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
जानकारी के अनुसार आजाद चौक में अप्सरा कॉम्प्लेक्स में नाकोड़ा सेल्स कॉरपोरेशन पर घनश्याम जीनगर काम करते हैं। दोपहर सवा बजे गोदावरी हॉल में स्थित एसबीआई बैंक में नाकोड़ सेल्स कॉरपोरेशन के खाते में 50 हजार रुपए जमा करवाने गए। वहां से टोकन लिया और नम्बर आने के इंतजार में कुर्सी पर बैठ गया। इस दौरान 30-32 साल का एक युवक उसके पास आकर बैठ गया।
READ: वृन्दावन बना रामधाम, भक्ति से सराबोर श्रद्धालुओं ने कान्हा संग खेली फूलों से होली
इस दौरान घनश्याम का टोकन नीचे गिर गया उसे उठाने के लिए घनश्याम झुका तो पास बैठे युवक ने सौ का नोट जमीन गिरा हुआ घनश्याम का बताया। इस पर घनश्याम ने कहा कि यह नोट उसका नहीं है। घनश्याम के हाथ में से पांच सौ-पांच सौ के नोट लेकर निकट ही बैठा युवक चेक करने लगा। इस दौरान उस राशि में से 15 हजार रुपए निकाल लिए। इसका घनश्याम को पता नहीं लग पाया। फिर वहां से युवक चला गया। उसके जाने के बाद घनश्याम को राशि गायब हो जाने का पता चला। उसने आसपास उचक्के की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चला।
ना गार्ड था, ना कैमरे लोकेशन पर
कर्मचारी घनश्याम ने आरोप लगाया कि उसने बैंक प्रबंधक को वारदात की जानकारी दी तो उन्होंने तवज्जो नहीं दी। बैंक परिसर में लगे सीसी कैमरे भी ठीक लोकेशन पर लगे नहीं मिले। इस सम्बंध में कोतवाली में रिपोर्ट दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
21 May 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
