
वेतन के नाम पर 2.15 करोड़ के गबन की जांच
भीलवाड़ा।
कोटड़ी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल सुवालका के फर्जी शिक्षक बनाकर काल्पनिक वेतन बिलों के जरिए 2.15 करोड के गबन की जांच के लिए बुधवार को शिक्षा निदेशालय की तीन सदस्यीय टीम भीलवाड़ा पहुंची। इस टीम का गठन शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने किया है। निदेशालय के संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी के नेतृत्व में लेखाधिकारी विनीत कुमार सहारण तथा सहायक लेखाधिकारी सीपी सिंघल ने जांच प्रारंभ की। शास्त्रीनगर स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कोटड़ी ब्लॉक का वर्ष 2007 से वेतन बिल, रजिस्टर, बैंक स्टेटमेंट व चेक रजिस्टर सहित सभी लेखा रिकॉर्ड तलब किया। कमेटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीठ व गेगा का खेड़ा में हुए गबन के मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले की पूर्व में स्थानीय स्तर पर हुई जांच में ब्लॉक के पूर्व सीबीईओ, प्रिंसिपल, एसएसए (समग्र शिक्षा अभियान) के तत्कालीन लेखाधिकारी व सेवानिवृत तथा संविदा पर रहे लेखाधिकारी को भी दोषी माना है। जांच में यह भी सामने आया है कि जिस बैंक में यह राशि जमा हो रही थी, उस बैंक ने बिना किसी स्वीकृति के तीसरे व्यक्ति के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी थी।
Published on:
09 Sept 2021 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
