22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गश्त में पक ड़ी लग्जरी कार, मादक पदार्थ बरामद, तीन जने गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार रात को गश्त के दौरान लग्जरी कार से मादक पदार्थ बरामद किया

2 min read
Google source verification
bhiilwara, bhilwara news, 20 grams of opium recovered in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार रात को गश्त के दौरान लग्जरी कार से मादक पदार्थ बरामद किया

भीलवाड़ा।

कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार रात को गश्त के दौरान लग्जरी कार से मादक पदार्थ बरामद किया। मौके से तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 हजार रुपए की राशि जब्त की। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपित अलवर जिले के रहने वाले है।

READ: बाकियात की बिजली से रोशन सरकारी महकमे

पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा के अनुसार त्योहार और कानून व्यवस्था को देखते हुए रात में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन की अगुवाई में विशेष नाकाबंदी की जाकर संदिग्धों वाहनों की धरपकड़ के लिए विशेष चलाया जा रहा है। इसे देखते हुए कोतवाली प्रभारी विवेकसिंह और टीम में शामिल उपनिरीक्षक नारायणसिंह, हैड कांस्टेबल सहीराम रात में नाकाबंदी कर रहे थे।

READ: पहले पर्ची के लिए घंटों लाइन में लगे, कमरे में पहुंचे तो डॉक्टर ही नहीं मिला


इस दौरान नगर परिषद के सामने चाणिक्य सर्किल से गुजर रही लग्जरी कार को शंका के आधार पर रोका गया। चालक से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।कार की तलाशी लेने पर उसमें से 110 ग्राम डोडा चूरा व 20ग्राम अफीम बरामद की। मौके से हरियाणा निवासी शशिराम गुर्जर, कोटिकासिम (अलवर) निवासी हवासिंह जाट तथा कांकरा (अलवर) निवासी कृष्णकुमार गुर्जर को गिरफ्तार किया। उनके पास से 35 हजार नकद भी बरामद किए। तीनों को अदालत में पेश करके 21 मार्च तक रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहां से ला रहे थे और उनको कहां ले जाना था।


युवती से दुष्कर्म के आरोपित को जेल
भीलवाड़ा. कोतवाली थाना पुलिस ने युवती से दोस्ती कर घुमाने के बहाने बाहर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे काशीपुरी निवासी गोविंद टांक को मंगलवार को अदालत में पेश किया। यहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए। मालूम हो, पीडि़ता की सहेली काशीपुरी में रहती है। जिसके घर पर युवती का आना-जाना था। वहां उसकी सहेली के चचेरे भाई गोविंद कुमार टांक से दोस्ती हुई। गोविंद ने घुमाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया। उसने किसी को बताने पर वीडियो को इंटरनेट पर डालकर वायरल करने की धमकी दी। इस बीच पीडि़ता दो माह की गर्भवती हो गई। गोविंद उससे शादी करने का झांसा देकर जयपुर ले गया। वहां गोविंद और उसके साथी गुर्जर मोहल्ला निवासी राहुल गुर्जर, बसंत विहार निवासी हेमंत धाभाई, राज भद्रा व रेलवे स्टेशन निवासी नावेद ने उसे धमकाया।